Superstar Rajesh Khanna Movie: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने 46 साल के करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, राजेश खन्ना ने 2012 तक फिल्मों में काम किया. जिनमें से 163 फीचर फिल्में और 17 शॉर्ट फिल्में शामिल हैं. Superstar Rajesh Khanna Movie
सबसे शापित फिल्म जिसके बनने पर हुई थीं 20 मौतें
आज हम आपको उनकी उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 56 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था.
म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म
हम राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की जिस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं उसने 56 साल पहले बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था. ये एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसको शक्ति सामंत ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में राजेश खन्ना के साथ शर्मिला टैगोर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. आज भी अगर इस फिल्म को देखने बैठो तो दोनों की जोड़ी मन मोह लेती है. हम यहां 1969 में आई ‘आराधना’ फिल्म की बार कर रहे हैं.
अंबानी के करीबी Orry और उनके 7 दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज
OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज
कहानी
फिल्म की कहानी वंदना त्रिपाठी (शर्मिला टैगोर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एयरफोर्स पायलट अरुण वर्मा (राजेश खन्ना) से प्यार करती थी. दोनों की शादी हो जाती है, लेकिन एक हादसे में अरुण की मौत हो जाती है. वंदना गर्भवती होती है और समाज के डर से अपने बच्चे को अनाथालय में छोड़ देती है. बाद में वो अपने ही बेटे को गोद लेकर उसकी परवरिश करती है. कहानी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, जहां वंदना को अपने बेटे के लिए संघर्ष करना पड़ता है. ये उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों मे से एक थी.
56 साल पहले रचा था इतिहास
ये फिल्म इतनी हिट रही कि इसे 17वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट फिल्म’ का अवॉर्ड मिला था. शर्मिला को ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड मिला था. अगर इसके बजट और कमाई की बात करें तो, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 80 लाख था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ के ज्यादा की कमाई थी, जो उस टाइम पर एक बड़ी बात थी. इतना ही नहीं, आज के मुकाबले में ये रकम 900 करोड़ होती है. आज भी इस फिल्म के गानों को सुना जाता है. आज भी ये फिल्म लोगों के दिल में बसी हुई है.
बता दें, हिंदी में बनी इस फिल्म को बंगाली में भी डब किया गया था. इसकी जबरदस्त सफलता को देखते हुए इसका तमिल में ‘शिवगामीन सेलवन’ (1974) और तेलुगु में ‘कन्नवारी कलालु’ (1974) के तौर पर रीमेक भी बनाया गया था. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.6 रेटिंग मिली हुई है. अगर आप भी राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के फैंस हैं या उनकी फिल्मों को या पुरानी फिल्मों को देखने के शौकीन हैं तो आप इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर या फिर यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
भारत में कब रिलीज होगी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’