Supreme Court News: यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया (SC on Ranveer Allahbadia) द्वारा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई चल रही है। Supreme Court
रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका
रोक के बाद भी बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज
मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Youtuber Ranveer Allahbadia) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के दौरान रणवीर ने जो अश्लील बातें की, वह पूरी तरह से गलत हैं और इस तरह की बातें करना उनकी मानसिक स्थिति को जाहिर करता है. अदालत ने कहा, “फेमस हो गए हैं, तो क्या कुछ भी बोलने का लाइसेंस मिल गया है?” कोर्ट ने रणवीर के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर कहा कि उनके दिमाग में गंदगी भरी हुई है, खासकर जब उन्होंने माता-पिता पर अश्लील टिप्पणियां कीं.अदालत ने क्या कहा?
यूट्यूबर Ranveer Allahabadia, अपूर्व मखीजा, समय रैना पर केस; अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक कहा है कि इनके (रणवीर इलाहबादिया) दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें। पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करें। आप, लोगों के माता-पिता की बेइज्जती कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में कुछ गंदगी है।
अदालत ने आगे कहा,” जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा। कोर्ट ने रणवीर को आदेश दिया है कि वो बिना उनकी इजाजत लिए देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। यूट्यूबर को उनका पासपोर्ट पुलिस थाने में जमा करने को कहा गया है।”
भूकंप आए तो घबराएं नहीं, ध्यान रखें ये जरूरी बातें….
हालांकि, कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। वहीं, कोर्ट ने एफआईआर को एक साथ जोड़ने की उनकी याचिका पर नोटिस भी जारी किया और महाराष्ट्र, असम और जयपुर में दर्ज एफआईआर पर गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी। कोर्ट ने रणवीर इलाहबादिया को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया।
अदालत ने कहा कि जांच में शामिल होने में बाधा डालने वाले किसी भी खतरे के मामले में उन्हें जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र और असम की स्थानीय पुलिस से संपर्क करने की स्वतंत्रता होगी।
क्या है विवाद?
बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहबादिया बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। इस एपिसोड में उन्होंने कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछे थे। रणवीर के इस सवाल के क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वायरल वीडियो पर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। असम से लेकर जयपुर तक रणवीर इलाहबादिया तक मामले दर्ज किए जा चुके हैं।