Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने शादी को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने इस फैसले में कहा है कि हिंदू विवाह (Hindu Marriages) एक संस्कार है, न कि कोई “सॉन्ग-डांस” या “वाइनिंग-डायनिंग” समारोह। Supreme Court
कोविशील्ड मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
झूठ व डर के सहारे सत्ता पाना चाह रहे जयराम : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि यदि अपेक्षित सेरेमनी नहीं की गई है तो हिंदू विवाह अमान्य है और पंजीकरण इस तरह के विवाह को वैध नहीं बताता है. हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत हिंदू विवाह की कानूनी आवश्यकताओं और पवित्रता को सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है।
हिमाचल के हितों की रक्षा करने में विफल रहे जयराम ठाकुर : मुख्यमंत्री
UP में 25 मई से नौतपा, 48°C तक जाएगा पारा
“सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं”
अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि हिंदू विवाह को वैध होने के लिए, इसे सप्तपदी (पवित्र अग्नि के चारों ओर फेरे के सात चरण) जैसे उचित संस्कार और समारोहों के साथ किया जाना चाहिए और विवादों के मामले में इन समारोह का प्रमाण भी मिलता है. जस्टिस बी. नागरत्ना ने निर्णय देते हुए कहा कि हिंदू विवाह एक संस्कार है, जिसे भारतीय समाज में एक एक महान मूल्य की संस्था के रूप में दर्जा दिया जाना चाहिए. हम युवा पुरुषों और महिलाओं से अनुरोध करते हैं कि वे विवाह की संस्थाओं में प्रवेश करने से पहले इसके बारे में गहराई से सोचें और भारतीय समाज में उक्त संस्था कितनी पवित्र है, इस पर विचार करें.
सिद्धू मूसेवाला हत्या केस का मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बरार की हत्या
झांसी के भाजपा प्रत्याशी 2.05 अरब के मालिक
उन्होंने कहा, विवाह ‘गीत और नृत्य’ और ‘शराब पीने और खाने’ का आयोजन नहीं है या अनुचित दबाव द्वारा दहेज और उपहारों की मांग करने और आदान-प्रदान करने का अवसर नहीं है. जिसके बाद किसी मामले में आपराधिक कार्यवाही की शुरुआत हो सकती है. विवाह कोई व्यावसायिक लेन-देन नहीं है, यह भारतीय समाज का ऐसा महत्वपूर्ण आयोजन है जो एक पुरुष और एक महिला के बीच संबंध स्थापित करने के लिए मनाया जाता है, जो भविष्य में एक विकसित होते परिवार के लिए पति और पत्नी का दर्जा प्राप्त करते हैं.
DRISHTI EYE DROP समेत इन 15 प्रोडक्ट्स पर बैन
मई महीने के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट, यहां देखें
शिववास समेत बन रहे हैं ये शुभ संयोग
CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका