केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की कार्यशैली पर सुप्रीम कोर्ट (SupremeCourt) ने फिर से नाराजगी जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी से सफलता दर की रिपोर्ट मांगी है। सीबीआई की ओर से चलाए जा रहे मुकदमा के मामलों में देरी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट (SupremeCourt) ने अदालती मामलों में एजेंसी की सफलता दर पर आंकड़ा सौंपने को कहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट सीबीआई के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकता है। दरअसल, एक मामले में सीबीआई द्वारा 542 दिनों की देरी के बाद याचिका दायर पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के कामकाज और उसके प्रदर्शन का विश्लेषण करने का फैसला किया है।
गोरखपुर बडहलगंज एनएच पर बैराकेटिंग, पुल पर आया पानी RECOMMENDATION FOR THE APPOINTMENT OF 16 NEW JUDGES OF THE HIGH COURT GURUGRAM: 289 CRORE FRAUD, FIR ON BANK OFFICIALS INCLUDING OWNER OF AMBIENCE MALL आईएएस नितिन यादव बने #CHANDIGARH के गृह सचिव
दो जजों की बेंच (जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एम सुंदरेश ) ने कहा कि एजेंसी का काम केवल मामला दर्ज करना और जांच करना ही नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि कितने मामलों में अभी तक दोषियों को सजा दिलवाई है। पीठ ने सीबीआई से अभी चल रही केसों की जांच और सफलतापूर्वक पूरे किए गए मामलों का पूरा ब्योरा मांगा है। साथ ही कोर्ट ने सीबीआई से यह भी विवरण मांगा है कि अदालतों में कितने मामले लंबित हैं और कितने समय से हैं।
जानिए सितंबर में पड़ेंगे कौन से व्रत एवं त्यौहार 3AC में 72 की जगह 83 सीट से खूब पैसे कमाएगी मोदी सरकार? KANPURNEWS : 10 मिलावटखोरों पर 8.10 लाख का जुर्माना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट (SupremeCourt) ने सीबीआई (CBI) निदेशक को कहा है कि वह उन मामलों की संख्या को कोर्ट के सामने रखें, जिनमें एजेंसी ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्टों में अभियुक्तों को दोषी ठहराने में सफल रही है। कोर्ट ने यह भी पूछा है कि सीबीआई निदेशक कानूनी प्रक्रिया के संबंध में एजेंसी को मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए हैं या उठा रहे हैं? जस्टिस संजय किशन कौल और एमएम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि सीबीआई कि कुछ जवाबदेही भी होनी चाहिए।
बिकरू कांड : IPS अनंत देव समेत आठ पुलिसकर्मियों दोषी
2024 में समाप्त हो जाएगा मोदी का कार्यकाल, इस TWEET में कितना दम
SUPREME COURT : फेक न्यूज पर चिंता, जजों के लिए भी बुरा-भला लिखा जाता, वेब पोर्टल की जवाबदेही पर टिप्पणी
गंगा-यमुना की सफाई के नाम पर पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही योगी सरकार : AAP