#SupremeCourt : सरकारी नौकरी में चयन के मामले में दिए गए एक फैसले में कहा है कि सरकारी नौकरी (Government Job) में चयन का आधार मेरिट ही होना चाहिए। मेरिट में नीचे स्थान वालों की नियुक्त करना और ऊंचा स्थान पाने वालों की अनदेखी करना संविधान के अनुच्छेद 14 (कानून के समक्ष समानता) और 16 (सरकारी नौकरी में समान अवसर) में दिए गए अधिकारों का उल्लंघन है। कोर्ट ने झारखंड में 2008 की पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के फैसले पर मुहर लगाते हुए अपने आदेश में यह टिप्पणी की।
#HIGHCOURT : आरोप निराधार तो कभी आरोप मुक्त कर सकते हैं मजिस्ट्रेट 1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर फरवरी में तीसरी बार बढ़े #LPG सिलेंडर के दाम केंद्र सरकार ने किया समलैंगिक विवाह का विरोध SEE NO EVIL अर्थात बुरा मत देखो सपा के हंगामे पर CMYOGI बोले -ज्यादा गर्मी न दिखाएं…
झारखंड में 2008 की पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का मामला
इस मामले में सारा विवाद 2008 की पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में पहली चयन सूची और नियुक्ति में अनियमितताएं पाए जाने के बाद नए सिरे से मेरिट के आधार पर तैयार की गई दूसरी चयन सूची और नियुक्तियों से उपजा था। मेरिट के आधार पर बनाई गई दूसरी चयन सूची और नियुक्तियों के बाद पहली सूची के आधार पर नियुक्त हुए कम मेरिट वाले 42 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया और ऊंची मेरिट के 43 अन्य को शामिल कर लिया गया। निकाले गए लोग न सिर्फ ट्रेनिंग कर चुके थे बल्कि अच्छे खासे समय तक नौकरी भी कर चुके थे।
सही ठहराया फैसले को
झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार (State government) को आदेश दिया था कि जिन्हें नौकरी से निकाला गया है, उन्हें फिर से समायोजित किया जाए क्योंकि वे ट्रेनिंग कर चुके हैं और काफी दिन नौकरी भी कर चुके हैं। इसके अलावा चयन और भर्ती में हुई अनियमितताओं में उनका कोई दोष नहीं है। इस फैसले को झारखंड सरकार के अलावा उन लोगों ने भी चुनौती दी थी, जिन्होंने मामले में हस्तक्षेप याचिका दाखिल करते हुए नई चयन सूची के हिसाब से दोबारा बहाल किये गये लोगों से ज्यादा नंबर पाने का दावा करते हुए नौकरी पर रखे जाने की मांग की थी।
जस्टिस एल नागेश्वर राव व जस्टिस इंदिरा बनर्जी की पीठ ने गत 18 फरवरी को दिए फैसले में झारखंड हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए झारखंड सरकार और मामले में हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने वाले नौकरी पाने में असफल रहे अभ्यर्थियों की याचिकाएं खारिज कर दीं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ये माना कि हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों ने उन 42 लोगों से ज्यादा अंक प्राप्त किए थे जिन्हें बर्खास्तगी के बाद हाई कोर्ट के आदेश पर दोबारा नौकरी में समायोजित किया गया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों और हाईकोर्ट के आदेश से दोबारा नौकरी में समायोजित किए गए लोगों की स्थिति समान नहीं है। उसमें अंतर है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि सरकारी नौकरी (Government Job) में चयन का आधार मेरिट होना चाहिए। कम मेरिट वाले लोगों को नियुक्त देना और ज्यादा मेरिट पाने वालों की अनदेखी से संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 में मिले अधिकारों का उल्लंघन होता है। यह सही है कि हस्तक्षेप याचिकाकर्ताओं के नंबर उन लोगों से अधिक हैं, जिन्हे
हाईकोर्ट के आदेश पर दोबारा नौकरी पर रखा गया। लेकिन एक बात यह भी है कि जिन 43 लोगों को नई मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति दी गई उनसे याचिकाकर्ताओं के नंबर कम हैं।
#COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट के बिना इन राज्यों में प्रवेश पर रोक कब है #JANAKIJAYANTI? जानें तारीख, तिथि, मुहूर्त एवं… SONBHADRA NEWS : टिकट न लेने पर हाथीनाला के जंगल में उतारा कब है #MAGHPURNIMA ? जानें तिथि, मुहूर्त एवं…. EXCLUSIVE : कानपुर में बर्बाद हो गई कोरोना वैक्सीन की 2253 डोज इस वर्ष कब-कब लगने वाला है #SURYAGRAHAN पूजापाठ करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
सुप्रीम कोर्ट (SupremeCourt) ने कहा कि 43 नई नियुक्तियों के बाद 384 पदों पर भर्ती के निकाले गये विज्ञापन के सभी पद भर चुके हैं। कोर्ट (court) ने कहा कि हस्तक्षेप करने वाले अर्जीकर्ताओं को विज्ञापन में निकाले गए पदों से ज्यादा पर नियुक्ति पाने का अधिकार नहीं है। उनकी यह दलील ठीक नहीं है कि जब उनसे कम मेरिट वालों को नौकरी दी गई है तो उन्हें भी नियुक्ति दी जाए क्योंकि उनकी स्थिति में अंतर है।