#SupremeCourt : Coronavirus से बचाव के लिए डिसइंफेक्शन सुरंगों, कीटनाशकों के छिड़काव और अल्ट्रा वायलट किरणों के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट (SupremeCourt) ने गुरुवार को केंद्र को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा है. SupremeCourt ने सरकार को 1 महीने का समय दिया है. वहीं, अदालत ने यह भी कहा कि सरकार (Government) को यह करने के लिए 29वें दिन तक इंतजार नहीं करना चाहिए.
यह भी खबरें पढें :
- यह पटाखे रखना और बेचना दंडनीय घोषित, मिलेगी सजा
- 18 राज्यों में पटाखों पर पूरे महीने लगेगा बैन?
- #INDIANRAILWAY : ट्रेन यात्रा से पहले जानें ये जरूरी बात
- नकली शराब पीने से 20 लोगों की मौत
- #YOGISARKAR ने आईएएस अफसरों को हटाया, जानें…
- #UTTARPRADESH : जिला जजों सहित 73 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
- #UTTARPRADESH : धर्मशाला में घुसकर गैंगरेप, किशोरी की हालत गंभीर
पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग
#UttarPradesh : धर्मशाला में घुसकर गैंगरेप, किशोरी की हालत गंभीरसुप्रीम कोर्ट (SupremeCourt) ने उस जनहित याचिका पर आदेश पारित किया है जिसमें कोरोना से बचने के लिए डिसइंफेक्शन सुरंग के उपयोग, निर्माण, विज्ञापन और स्वच्छता सुरंग की स्थापना पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि ऐसी सुरंगों में लोगों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव होता है जो इससे गुजरते हैं. सुप्रीम कोर्ट (SupremeCourt) में डिसइंफेक्शन सुरंग पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने बताया कि डिसइंफेक्शन सुरंग का उपयोग करना चिकित्सकीय और मनोवैज्ञानिक रूप से हानिकारक है.
बता दें, कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए डिसइंफेक्शन सुरंग का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसी पर दिशा-निर्देश जारी करने को लेकर दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी थी. पिछली सुनवाई में ही केंद्र द्वारा डिसइंफेक्शन सुरंगों का इस्तेमाल करने वाले सभी संबंधित पक्षों को बताया गया था कि ये बेहद हानिकारक होती है.
उस वक्त केंद्र द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद शीर्ष अदालत ने पूछा कि यदि यह खराब है तो केंद्र इस पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रहा है? इसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि इसे लेकर उचित निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.
यह भी खबरें पढें :
- KANPUR डीएम और उनकी पत्नी, बेटा कोरोना पॉजिटिव
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- #HATHRASSCANDAL : एडीजी कानून-व्यवस्था, गृह सचिव #HIGHCOURT में पेश
- #KANPUR में हाइकोर्ट के आदेश की अनदेखी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
- दोबारा #LOCKOUDAN पर भड़के लोग