सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अनेकों कर्मचारी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में हैं। देश की शीर्ष अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी कोरोना का कहर दिखाई दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट के 44 कर्मचारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए हैं. फिर से संक्रमण के इतने अधिक मामलों के मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सभी जज सोमवार को अपने-अपने घरों से मामलों की सुनवाई करेंगे।
#UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी देश के इन शहरों में आज से लॉकडाउन,दिल्ली-UP में नाइट कर्फ्यू जारी, जानें कहां-कैसी पाबंदी इस बार रामनवमी पर पांच ग्रहों का शुभ संयोग, नौ सालों बाद… जाह्नवी कपूर ने स्विमसूट में शेयर की बोल्ड PHOTOS FACT CHECK : 9 से 19 अप्रैल तक #लॉकडाउन लगाया जाएगा शादी, समारोह-कार्यक्रम को लेकर #CMYOGI का नया आदेश
इसके मद्देनजर संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोर्ट रूम सहित पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है इसलिए आज सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से अपना काम शुरू करेंगी। इसके तहत सुबह के 10.30 बजे से बैठने बाली जजों की बेंच सुबह के 11.30 से बैठेगी और जो बेंच सुबह के 11 बजे से बैठने वाली थी वह दोपहर 12 बजे से अपना काम शुरू करेगी।
कोर्ट की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अशोक भूषण की स्पेशल बेंच सुबह 10.30 बजे से अपना काम शुरू करने वाली थी जो एक घंटा देर से अपना काम शुरू करेगी। इसके अलावा मामलों का फिजिकल (भौतिक) मेंसन फिलहाल निलंबित कर दिया गया है, हालांकि वर्चुअल माध्यम से मेन्सनिंग जारी रहेगा।