Supriya Shrinate PRESS CONFERENCE : CONGRESS की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए
कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 12 अक्टूबर को गंगा जल पर जीएसटी (GST) का मामला उठाया। उसके बाद मोदी सरकार (Modi Government) ने इस बात को खारिज कर दिया और कहा कि गंगा जल पर सरकार कोई जीएसटी नहीं ले रही है लेकिन यह बात पूरी तरह झूठ थी।
CONGRESS ने कहा कि सरकार ने गंगा जल पर 18% वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) वसूला था। कांग्रेस ने इसे उठाया तो सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया, और भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि गंगा जल पर कोई जीएसटी नहीं वसूला जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत था। Supriya Shrinate PRESS CONFERENCE
सुप्रिया (Supriya Shrinate) ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ताओं, ट्रोल आर्मी ने कहा कि ‘गंगा जल पर कोई जीएसटी नहीं है, क्योंकि वो पूजा सामग्री में आता है।’ मीडिया ने भी इस झूठ को सच मानकर चला दिया जबकि मोदी सरकार, भाजपा प्रवक्ता और उनके लोग झूठ बोल रहे थे। गंगाजल पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया गया था। कांग्रेस ने जब यह मुद्दा उठाया तो उसके बाद गंगा जल से जीएसटी हटाया गया।