Surya Grahan Chandra Grahan 2024 : अब नए साल के शुरु होने में थोड़ा ही वक्त बचा है. नए साल में भी सूर्य और चंद्र ग्रहण (Surya Grahan Chandra Grahan 2024) भरपूर होंगे. शुरुआत चंद्र ग्रहण (Solar Eclipse 2024) के साथ ही होंगे. इस ग्रहण के बाद नया साल सूर्य ग्रहण देखेगा. एक के बाद एक ऐसे ग्रहण, अगले साल पूरे चार बार होंगे. ज्योतिषियों की मानें तो ग्रहण के दौरान राहु का नकारात्मक प्रभाव पृथ्वी पर बढ़ जाता है। आइए, साल 2024 में लगने वाले सूर्य और चंद्र ग्रहण के बारे में जानते हैं-
जानिए, समुद्र का जल खारा होने का अद्भुत रहस्य
VIVAH PANCHAMI PUJA VIDHI 2023
साल 2024 का सूर्य ग्रहण
ज्योतिष के अनुसार अगले साल यानि कि साल 2024 में दो सूर्य ग्रहण होंगे. जिसमें से पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan) अप्रैल माह में होगा. ये दिन सोमवार का होगा और तारीख होगी 08 अप्रैल 2024. इसके बाद होने वाला अगला सूर्य ग्रहण 02 अक्टूबर साल 2024 में होगा. ये बात अलग है कि ये दोनों की सूर्य ग्रहण भारत में देखे नहीं जा सकेंगे. और, न ही भारत में इनका सूतक काल मान्य होगा. Surya Grahan Chandra Grahan 2024
साल 2024 का चंद्र ग्रहण
अब बात करते हैं चंद्र ग्रहण की. नए साल का पहला चंद्रग्रहण 25 मार्च 2024 और दूसरा चंद्रग्रहण 18 सितंबर 2024 को होगा. सूर्य ग्रहण की तरह ये दोनों ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देंगे. यानी कि इनका भी सूतक काल मान्य नहीं होगा.
पढ़ें माता सीता और प्रभु श्री राम का विवाह प्रसंग, पढ़ें कथा
आर्थिक तंगी से मिलेगा निजात करें शिवाष्टक स्तोत्र का पाठ
ग्रहण काल में क्या करें और क्या न करें?
ग्रहण में सूतक काल जब भी लगे तब मंदिर में देवी देवताओं को स्पर्श नहीं करते हैं. इस दौरान भोजन भी नहीं किया जाता है और क्रोध से भी दूर रहने की सलाह मिलती है. इस दौरान तुलसी के पौधे को भी स्पर्श करना वर्जित है. आप नुकीले और धार वाली चीजों से भी बचकर रहें.
ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए
आप ग्रहण के दौरान मंत्रों का जाप करें.
पानी के बर्तन में तुलसी डालकर रखें.
गाय के लिए चारा, पक्षियों के लिए दाना और जरूरतमंदों को वस्त्र, अन्न और रुपयों का दान करें.
आज भी जीवित हैं महाभारत- रामायण के ये पात्र
जानिए खरमास महीने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं ?
खरमास शुरू होने से पहले निपटा लें ये काम