Swapna Shastra : आपने अकसर सपनों में पशु-पक्षी से लेकर पहाड़ नदी या इन सबके अलावा और भी बहुत कुछ देखा होगा. वहीं अगर आपने सपने में काले रंग का कबूतर देखा है, तो इसका आपके जीवन में के असर पड़ेगा आइए जानते हैं. Swapna Shastra
जानें, सपने में कॉकरोच दिखना शुभ या अशुभ
सपने में चोरी होते देखना शुभ या अशुभ?
झुंड में दिखाई दिए काले कबूतर
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपने अपने सपने में काले कबूतरों का का झुंड देखा है, तो इसका मतलब होता है कि आने वाले समय में आपको किसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है और इससे बचने के लिए आपको हनुमान जी की पूजा करना चाहिए.
बेहद खास है सपने में गंगा, गौ और गीता देखने का मतलब होता
जानें, सपने में कोई आपका पीछा करे तो…
सपने में दिखा काले रंग का कबूतर
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में काले रंग का कबूतर देखना शुभ माना जाता है. ऐसा सपना दिखने पर व्यक्ति को भविष्य में सुख, संपत्ति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वहीं अगर कोई छात्र सपने में काले रंग का कबूतर देखता है, तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक उसे भविष्य में कम परिश्रम में ढेर सारी सफलता मिलने के संकेत मिलते हैं.
जानें, क्या सपने में छिपकली का दिखाई देना होता है अशुभ?
जानें, सपने में रंग-बिरंगी मछली दिखाई देना शुभ या अशुभ
सपने में काले रंग का कबूतर दिखने का मतलब
यदि किसी व्यक्ति को पैसों की किल्लत बनी हुई है और उसे सपने में पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर उड़ता हुआ कबूतर दिखाई दे तो जल्दी ही धन मिलने वाला है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी अविवाहित लड़के या लड़की को सपने में घर की छत पर कबूतर बोलता हुआ नजर आए तो जल्दी विवाह होने वाला है.
जानें, नाग पंचमी पर क्यों नहीं बनती रोटी?
जानिए, नागपंचमी पर क्यों पीटी जाती है गुड़िया?