Swapna Shastra: सपना कभी भी किसी को कैसे भी आ सकता है। स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में लगभग सभी तरह के सपनों का मतलब बताया गया है। Swapna Shastra
जानें, सपने में शारीरिक संबंध बनाने का क्या है संकेत
सपने में लौकी देखना का मतलब काफी शुभ होता है। सपना का मतलब होता है कि जल्दी आपको वह सारा लाभ होने वाला है। आपको धन की प्राप्ति होने वाली है। शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है। अगर किसी जातक को सपने में लौकी दिखाई देती है, तो यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि जल्दी आपको लॉटरी लगने वाली है आपको कहीं से बहुत सारा पैसा प्राप्त होने वाला है। सपने में लौकी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है।
जानें, सपने में पानी देखना कब माना जाता है शुभ और अशुभ
ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए ये सपने देते हैं शुभ संकेत
सपने में हरी सब्जी तोड़ते हुए देखना
सपने में हरी सब्जी तोड़ते हुए देखना का मतलब होता है कि जातक के धन संपत्ति आने वाले द्वार खुलने वाले हैं। इसके अलावा सपने में हरी सब्जी तोड़ते हुए देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि अगर आपका स्वास्थ्य ज्यादा खराब रहता है तो अब आपको स्वास्थ्य में फायदा होने वाला है अब आप ज्यादा दिन बीमार नहीं रहेंगे तो कुल मिलाकर सपने में हरी सब्जी तोड़ना बहुत ही शुभ सपना माना जाता है।
सपने में हरी सब्जी देखना…
शुभ सपना माना जाता है। इसका मतलब यह होता है कि जल्दी आपके घर में धन आने वाला है, लेकिन वह धन आपके पास नहीं आएगा। बल्कि आपके परिजनों के पास जाने वाला है। इसके अलावा सपने में हरी सब्जी देखना इस बात की और संकेत करता है कि अब आपके जीवन में अच्छे दिन आने वाले हैं और आपको धन के साथ-साथ संतान की भी प्राप्ति होने वाली है।
क्या आपको भी सपने में दिखा शिवलिंग? जानिए…
जानें, सपने में काला कबूतर दिखना शुभ या अशुभ?
सपने में लौकी और कद्दू देखना…
सपने में लौकी और कद्दू देखना दोनों ही शुभ माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा जाता है। अगर कोई व्यक्ति सपने में लौकी और कद्दू देखता है। इसका मतलब यह होता है कि उसे व्यक्ति को जल्दी धन लाभ होने वाला है, क्योंकि सपने में हरी सब्जियां देखना बहुत ही अच्छा माना जाता है। यह आपकी किस्मत चमकने की और संकेत करता है तो कुल मिलाकर सपने में लौकी और कद्दू देखना दोनों ही शुभ माने जातेहैं।
जानें, सपने में कॉकरोच दिखना शुभ या अशुभ
सपने में चोरी होते देखना शुभ या अशुभ?