Swapna Shastra : गहरी नींद में सोते हुए कई लोग सपने (Sapna) देखते हैं. कई बार सपने याद रह जाते हैं तो वहीं कुछ सपनों को हम नींद खुलते ही भूल जाते हैं. कुछ सपने देखने से बाद हमारे अचेतन मन (Unconscious mind) में इच्छाएं और डर प्रभावित होती है. Swapna Shastra
जानिए किन सपनों को देखना होता है अशुभ, क्या हैं बचने के उपाय
ऐसा मंदिर, जहां स्थित है देश का सबसे भारी शिवलिंग
विज्ञान (Science) के अनुसार कहा जाए तो गहरी नींद (Dream Interpretation) में सोते समय मनुष्य का मस्तिष्क ज्यादा एक्टिव रहता है और इस कारण हमें सपने आते हैं. हम अच्छे-बुरे कई तरह के सपने देखते हैं. लेकिन हर सपने का कोई न कोई अर्थ जरूर होता है. तो वहीं कुछ सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत भी देते हैं. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में हर तरह के सपने और इससे जुड़े संकेतों के बारे में बताया गया है.
सपने में मृत माता-पिता को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मृत माता-पिता को देखने के पीछे भी एक विशेष संकेत जुड़ा होता है. अगर आप भी सपने में मृत माता-पिता (Mother-Father) को देखते हैं तो यह उनकी अधूरी इच्छा, मोह, पारिवारिक सुख, नाराजगी या फिर संतुष्टि का संकेत हो सकता है. इसलिए ऐसे सपनों को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने सपने में उन्हें किस तरह से देखा है. आइये जानते हैं सपने में मृत माता-पिता को देखने का अर्थ.
मृत माता-पिता से सपने में बात करना
सपने में अगर आप अपने मृत माता-पिता से बात कर रहे हैं तो ऐसे सपने को स्वप्न शास्त्र में सकारात्मक बताया गया है. ऐसे सपने जीवन में होने वाली उन्नति और प्रगति के संकेत देते हैं.
पूजा के बाद जली हुई बाती को न फेंके, करें ये काम
एक मंदिर ऐसा जहां भोलेनाथ पर गिरती है बिजली
सपने में माता-पिता को रोता हुआ देखना
अगर आपने सपने में मृत माता-पिता को रोते हुए देखा है तो यह अच्छा सपना नहीं माना जाता है. इसका मतलब यह होता है कि, वे किसी बात को लेकर दुखी है. इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि, उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है. या फिर भविष्य में आपके साथ कोई अनहोनी होनी वाली है, जिसका आभास उन्हें हो चुका है. अगर ऐसा सपना आए तो माता-पिता के निमित्त श्राद्ध करना चाहिए.
सपने में मृत माता-पिता को खुश देखना
अगर सपने में मृत माता-पिता मुस्कुराते हुए दिखे तो यह अच्छा सपना होता है. इस मतलब यह होता है कि आपके पूर्वज आपको आशीर्वाद दे रहे हैं. क्योंकि भविष्य में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है या आप उन्नति की ओर बढ़ेंगे.
कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के उपाय
चंद्र दोष दूर करने के उपाय, पूजन सामग्री
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि JAIHINDTIMES किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.