Swapna Shastra : Swapna Shastra में माना गया है कि हर सपने का कुछ-न-कुछ मतलब होता है। कई बार सपने में हमें अजीबोगरीब चीजें दिखाई देने लगती हैं। ऐसे में यदि सपने में आपको प्यारे लगने वाले जानवर जैसे खरगोश या फिर मछली आदि दिखाई देती है, तो स्वप्न शास्त्र में इसका एक खास मतलब माना गया है। Swapna Shastra
सपने में दिखे पूर्वज, देवता और गहने तो हो सकता है ऐसा, जानें इनका अर्थ
सपने में मृत माता-पिता का दिखाई देने का क्या मतलब होता है…
तितली का दिखना
स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि सपने में तितली देखना बहुत ही शुभ होता है। इसके अनुसार, आपको अपनी लव लाइफ में अच्छी खबर मिल सकती है। यह आपके प्रेम संबंध में मजबूती आने का भी संकेत हो सकता है। इसका एक अर्थ यह भी माना जाता है कि जीवन में प्रेमी अथवा प्रेमिका का आगमन होगा या फिर शीघ्र विवाह होने का संकेत है।
जब दिखे ऐसा खरगोश
यदि आपको सपने में कोई प्यारा-सा खरगोश दिखाई देता है, तो इसका एक खास मतलब होता है। स्वप्न शास्त्र में इसका अर्थ बताया गया है कि आपको अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने वाली है। इसके साथ ही अगर आप सपने में मरे हुए खरगोश को देखते हैं, तो यह अक अशुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके जीवन में तनाव पैदा हो सकता है।
जानिए किन सपनों को देखना होता है अशुभ, क्या हैं बचने के उपाय
ऐसा मंदिर, जहां स्थित है देश का सबसे भारी शिवलिंग
उड़ते हुए पक्षी को देखना
अगर किसी व्यक्ति के सपने में कोई पक्षी उड़कर उसके हाथ पर आ जाता है, तो इसे अच्छी किस्मत का संकेत माना जाता है। वहीं, अगर आप सपने में घायल पक्षी को देखते हैं, तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में कुछ चीजों का विरोध करना पड़ सकता है।
मछली दिखने का अर्थ
मछली देखने में जितनी प्यारी लगती है, सपने में इसके दिखना का अर्थ भी उतना ही खास होता है। स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि सपने में मछली देखने का अर्थ है कि आपका कोई अटका हुआ काम जल्द बनने वाला है।
पूजा के बाद जली हुई बाती को न फेंके, करें ये काम
एक मंदिर ऐसा जहां भोलेनाथ पर गिरती है बिजली
कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के उपाय
चंद्र दोष दूर करने के उपाय, पूजन सामग्री
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि JAIHINDTIMES किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.