T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान (Afghanistan) को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ South Africa पहली बार फाइनल में पहुंच गई है और अफगानिस्तान का सफर इस वर्ल्ड कप में यहीं खत्म हो गया। South Africa vs Afghanistan
IGRS की अनदेखी पर चारों एसडीएम समेत दस अफसरों को कारण बताओ नोटिस
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium) में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। टीम 11.5 ओवर में ही 56 रन पर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। T20 World Cup
आर्थिक तंगी होगी दूर, इस दिन करें सत्यनारायण की पूजा
अफगानिस्तान का टी-20 इंटरनेशनल में यह सबसे छोटा टीम टोटल है। इस टीम का पिछला सबसे छोटा टीम स्कोर 72 रन था, जो 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।
अफगानिस्तान की ओर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए। उनके अलावा एक भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट झटके। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए।