अधिवक्ताओं (Advocates) ने एसडीएम के खिलाफ कोर्ट के बाहर ही नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा देखते हुए कर्मचारियों ने पुलिस फोर्स बुला ली। विवाद की जानकारी पर लायर्स एसोसिएशन के महामंत्री शरद शुक्ला कोर्ट पहुंचे। यहां एसडीएम सदर अभिनव गोपाल और महामंत्री ने बातचीत कर मामला शांत कराया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम सदर कोर्ट में समय से नहीं बैठते हैं और अधिवक्ताओं से अभद्रता करते हैं।
Tag:
एसडीएम सदर
-
Recent Newsउत्तर प्रदेशकानपुर
KANPUR NEWS: एसडीएम सदर और अधिवक्ताओं में कहासुनी , अधिवक्ताओं ने SDM पर लगाया अभद्रता का आरोप
by ARTI PANDEYby ARTI PANDEY -
Big NewsBreaking NewsRecent Newsकानपुर
#KANPUR नगर निगम प्रकाश मार्ग नहीं सुनता डीएम का आदेश : मुआवाजे के लिए विभाग के चक्कर काट रहा बेचारा पिता
by ARTI PANDEYby ARTI PANDEYदो साल लंबे इंतजार के बाद दीनदायल पुरम के रहने वाले गणेश गुप्ता को अपने बेटे के करंट से हुई मौत का इंसाफ तो मिला लेकिन मुआवजा के लिए दो सप्ताह बाद भी नगर निगम (Municipal Corporation) के चक्कर लगा रहा है। डीएम (DM) ने जांच में नगर निगम प्रकाश मार्ग (Municipal Corporation Prakash Marg) को दोषी मानते हुए मुआवजे का आदेश दिया था। गणेश ने बताया कि कई दफा नगर निगम गए पर वहां के बाबू कुछ बता नहीं रहे। कब तक मुआवजा मिलेगा इसका ही इंतजार है।