दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से ग्लूकोमा विशेषज्ञ प्रो. डा. कीर्ति सिंह ने ग्लूकोमा आपरेशन की विस्तृत जानकारी दी तथा संस्था की अध्यक्ष डा. प्रो. शालिनी मोहन (Dr. Shalini Mohan) ने ग्लूकोमा (Glaucoma) की डायग्नॉस्टिक पर प्रकाश डाला । आँखों के प्रेशर (eye pressure) की जाँच 4० वर्षों के बाद नियमित रूप से कराना चाहिए और जिनके परिवार में ग्लूकोमा की समस्या है उन्हें निश्चित तौर से ग्लूकोमा (Glaucoma) की जाँच करानी चाहिए क्योंकि यह आनुवंशिक भी हो सकता है । इसके साथ आँखों की फ़ील्ड की जाँच भी ग्लूकोमा की डायग्नोसिस के लिए नितांत आवश्यक है.