करवा चौथ (Karwa Chauth) का व्रत (VRAT) 13 अक्ट्बर 2022 को रखा जाएगा। विवाहित महिलाओं के लिए यह त्यौहार काफी मायने रखता है। करवा चौथ के दिन महिलाएं बिना अन्न और पानी के पूरा दिन उपवास रखती हैं। इसके बाद एक बार रात में ही करवा चौथ (Karwa Chauth) की पूजा और चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं।
Tag:
Karwa Chauth 2022
-
-
Religious
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत का करना हैं उद्यापन, जान लें विधि
by ARTI PANDEYby ARTI PANDEYKarwa Chauth Vrat Udyapan 2022: इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस दौरान वह पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को चांद देखने के बाद ही इसका पारण किया जाता है. हालांकि, ऐसी कई महिलाएं भी होती हैं, जो विभिन्न कारणों से व्रत का उद्यापन करना चाहती हैं. ऐसे में व्रत के उद्यापन की सही विधि जानना भी बेहद जरूरी है.