RAHUL PANDEY
जमीन के खेल में अब नर्वल तहसीलदार (Nerval Tehsildar) का नाम भी शामिल हो गया है। रिश्तेदारों के नाम संपत्ति खरीदने और सुरक्षित श्रेणी की भूमि का दाखिल खारिज परिवार के नाम कराने में तहसीलदार नर्वल फंस गए हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित शिकायत विधायक से की थी। विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से इसकी शिकायत की। सीएम कार्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने एडीएम भू-अध्याप्ति को जांच अधिकारी बनाया है। एडीएम भूमि अधिग्रहण विजेता ने बताया कि तहसीलदार नर्वल के खिलाफ जांच के आदेश आए हैं। इस संबंध में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। तहसीलदार को पत्र जारी करके लिखित स्पष्टीकरण व साक्ष्य मांगे गए हैं। उनके बयान को दर्ज करके जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
KANPUR NEWS : जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
नर्वल तहसील में जमीनों के फर्जीवाड़ा में कई अफसरों पर कार्रवाई हो चुकी है। अब तहसीलदार नर्वल संजय कुमार सिंह आरोपों में घिर गए हैं। ग्रामीणों ने विधायक अभिजीत सिंह सांगा से शिकायत की थी। ग्रामीणों ने बताया कि नगवा गांव में सुरक्षित श्रेणी की कई जमीनों का दाखिल खारिज ग्रामीणों ने लिखित किया गया। बधारा समेत कई जगह बिना लेखपाल के बयान के दाखिल खारिज हो गया। आरोप है कि संजय सिंह ने सरकारी व सुरक्षित श्रेणी की भूमि का दाखिल खारिज अपने परिवार और रिश्तेदारों के नाम करा लिया।
KANPUR : प्रशासन ने दुकान की सील
सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील ने मांगी तारीख
‘किसी का भाई, किसी की जान’में दिखा भाईजान का दमदार एक्शन
अजय देवगन और नानी को रवि तेजा की ‘रावणासुर’ ने चटाई धूल
विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने बताया कि नर्वल तहसीलदार की काफी शिकायतें ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार बिना पैसा लिए कोई भी दाखिल खारिज नहीं करते। साथ ही काफी परेशान करते हैं। इस पूरे प्रकरण की शिकायत सीएम से की गई है। सीएम कार्यालय से जांच के आदेश किया गया है। प्रशासन जांच कर रहा है।