JAIHINDTIMES ने खबर की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी सच्चाई खोजी
देश में अफवाहों का बाजार लगातार गर्म होता जा रहा है। अब इसका फायदा अराजकतत्व उठा रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) में गलत खबर पोस्ट कर लोगों की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया (social media) में किए जा रहे पोस्ट कहां तक सच है जब तक इसकी जानकारी जुटाई जाती है तबतक काफी देर हो गई होती हैं। एक खबर लगातार वायरल हो रही है। देशवासियों को भ्रमित करने वाला ऐसा ही एक पोस्ट इस समय सोशल मीडिया में जम कर वायरल viral है।
यह भी खबरें पढें :
- #SARVAPITRUAMAVASYA : महत्व, इस तिथि को ऐसे लोगों का होता है श्राद्ध
- UTTARPRADESH : ट्रक में घुसी डबल डेकर बस, चालक और हेल्पर की मौत
- 1 अक्टूबर से देश भर के सिनेमा हॉल को फिर से खोलने का आदेश !
- PAYTM के खिलाफ GOOGLE का एक्शन, प्ले स्टोर से क्यों हटाया ?
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार (central government) महिला स्वरोजगार योजना (Women self employment scheme) के तहत सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही है। JAIHINDTIMES ऐसी खबरों की संवेदनशीलता को देखते हुए फैक्ट चैक करता है। खबरों की सच्चाई जानने निकली टीम को यह खबर फेक FAKE मिली।
यह भी खबरें पढें :
- हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के सभी जिला बार एसोसिएशन के इन तारीख में होंगे चुनाव
- #UPPCS 2018 के परिणाम घोषित
- मंत्रों में सबसे शक्तिशाली है #GAYATRIMANTRA, इन नियमों से करें जाप
#PIBFactCheck
- यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा महिला स्वरोजगार जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
दावा: केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही है।#PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा महिला स्वरोजगार जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। pic.twitter.com/wzmFGv4qAU
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 18, 2020