देश की पहली महिला ‘वित्तमंत्री’ बनीं…
नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. वित्त मंत्रालय का कार्यभार निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है. इसी के साथ वह पहली महिला वित्त मंत्री बन गई हैं.
पहली महिला रक्षा मंत्री बनी निर्मला सीतारमण
मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में वह पहली महिला रक्षा मंत्री बनी थीं. हालांकि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए कुछ वक्त के लिए वित्त मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय अपने पास रखे थे. लेकिन 5 वर्षों के लिए अब निर्मला सीतारमण के पास फुल टाइम वित्त मंत्रालय रहेगा. इसके अलावा उन्हें कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय संभालने का जिम्मा भी दिया गया है.
तमिलनाडु के मदुरई में जन्मी निर्मला सीतारमण ने अपनी स्कूली शिक्षा तिरुचिरापल्ली से ली है. उन्होंने यहां के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से इकनॉमिक्स में बीए किया है. वहीं दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. निर्मला सीतारमण के पिता रेलवे कर्मचारी थे, लिहाजा उनका बचपन कई राज्यों में बीता. इससे पहले अरुण जेटली ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए खुद को मंत्री न बनाए जाने की गुजारिश की थी.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रालयों को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे, जिन पर विराम लग गया है. पीएम मोदी के बाद शपथ लेने वाले राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय सौंपा गया है. गृह मंत्री अमित शाह को बनाया गया है. पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है. नितिन गडकरी के हिस्से सड़क परिवहन मंत्रालय के अलावा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय आया है. वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय का प्रभार स्मृति ईरानी के जिम्मे आया है.