Advertisements
आवश्यक सामग्री
-
- 1/2 छोटा प्याज, बारीक काट लें
-
- 1/4 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
-
- 1 कप मशरूम, कटी हुई
-
- 1 कप गाजर लंबे टुकड़ों में कटी हुई
-
- 1/2 टीस्पून अदरक का पेस्ट
-
- 1 टीस्पून चीनी
-
- 1/2 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर
-
- स्वादानुसार नमक
-
- 1/2 टीस्पून सोया सॉस
-
- 1/4 टीस्पून लेमन जेस्ट
-
- 3 कप वेजिटेबल स्टॉक
-
- 2 कप कोकोनट मिल्क
-
- थोड़ी-सी धनियापत्ती
-
- नींबू के टुकड़े
-
- 2 टीस्पून बटर/ऑलिव ऑयल
-
- एक बर्तन
विधि
- एक बर्तन में बटर/तेल गर्म करें.
- जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें प्याज, लहसुन, अदरक का पेस्ट और मशरूम डालकर 7-8 मिनट तक पकाएं.
- इसके बाद सब्जियों पर बाकी हुई चीजें डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- 15-20 मिनट तक मीडियम आंच पर पकने दें. इसे बीच-बीच में चलाते रहें.
- जब सूप में बढ़िया उबाल आ जाए और यह पक जाए तो इसमें आंच से उतार लें.
- सर्विंग बाउल में निकालें और नींबू का रस और नमक के साथ सर्व करें.
Loading...