RAHUL PANDEY
Murder of Mama and Nephew: पांच दिन पूर्व पत्योरा गांव से लापता हुए कानपुर (KANPUR) निवासी मामा, भांजे की हत्या कर दी गई। झंझरिया जलाला गांव के पास बीच जंगल में कुएं में बुधवार शाम उनकी बाइक और शव पड़े मिले। हत्या के पीछे करीब 20 से 25 लाख रुपये के लेनदेन की बात सामने आई है। (Murder of Mama and Nephew)
SUPREME COURT DECISION: पिता के साथ संबंध नहीं रखने वाली बेटी का उसकी संपत्ति पर हक नहीं
चरम पर रही पुलिस की लापरवाह (Murder of Mama and Nephew)
दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस की लापरवाही चरम पर रही। कमिश्नरी पुलिस से लेकर हमीरपुर पुलिस ने पीड़ित परिजनों की सुनवाई नहीं की। बर्रा पुलिस ने तो गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की। मृतक की बहन और मां को थाने से भगा दिया।
थाने चौकी के लगाते रहे चक्कर (Murder of Mama and Nephew)
तीन दिनों तक वह थाने चौकी के चक्कर लगाते रहे। आखिर में जब हत्या की खबर मिली तो हर कोई सक्रिय हो गया। ऐसे में परिजन सवाल कर रहे हैं कि क्या दोनों की हत्या होने का पुलिस इंतजार कर रही थी।
CYBER FRAUD FROM MOVIE LINK OF THE KASHMIR FILES: मोबाइल यूजर्स रहें सतर्क, जानिए बचने के टिप्स
मयंक की बहन प्रिया के मुताबिक 12 मार्च की सुबह दोनों घर से गए थे। साढ़े नौ बजे मयंक ने फोन कर बताया था कि वह संतराम के यहां पहुंच गया है। कुछ देर बाद मयंक व विपुल के मोबाइल बंद हो गए थे। देर शाम तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की थी।
मामला हमीरपुर का है (Murder of Mama and Nephew)
प्रिया का कहना है कि उनकी बहन व मां बर्रा थाने पहुंचीं और पूरा मामला बताया तो पुलिसकर्मियों का कहना था कि मामला हमीरपुर का है। कार्रवाई वहां की पुलिस करेगी।
TWO FRIENDS KILLED IN HIT AND RUN: होली की छुट्टी पर घर आए थे दोनों, मौत
गालियां देकर भगा दिया पुलिसकर्मियों ने (Murder of Mama and Nephew)
जब परिजनों ने तर्क दिया कि उनका घर बर्रा में है तो पुलिसकर्मियों ने गालियां देकर भगा दिया। ये एक बार नहीं हुआ लगातार तीन दिनों तक होता रहा। बेबस परिजन जब सुमेरपुर पुलिस के पास पहुंचे तो वहां से जवाब मिला कि बर्रा थाने की पुलिस कार्रवाई करेगी।
HIGH COURT: पुलिस अधिकारी की बर्खास्तगी को किया रद्द
घर पर ही की हत्या (Murder of Mama and Nephew)
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मयंक को 9 मार्च को भी बुलाया था। मगर उस दिन वह वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे। इसलिए तीन दिन बाद दोबारा बहाने से बुलाया। आरोपियों ने दोनों को घर में ही मार दिया था। उसके बाद दोनों के शव अलग-अलग बोरे में भरे। उसके बाद कुएं में शव फेंक दिए। बाइक को तोड़कर कुएं में ही डाल दिया था।
केंद्रीय मंत्री के नाम पर की ठगी (Murder of Mama and Nephew)
हत्यारोपियों का आपराधिक इतिहास है। आरोपी शंकरी डकैत भाऊ सिंह, गजरात सिंह व रामकरन के गिरोह में रहा है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती के कई केस दर्ज हैं। संतराम व रामस्वरूप के साथ मिलकर एक केंद्रीय मंत्री के नाम पर ग्रामीणों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी की थी। एसपी ने बताया कि करीब 250 से 300 लोगों को सिलाई मशीन देने व आवास दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी की थी।
ALERT WHEN HOLI AND ZUMA ARE ONE DAY: कानपुर में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती BEWARE OF COLORED KACHRI ON HOLI: हानिकारक रंगों से तैयार 718 किलो पापड़ सीज, मचा हड़कंप
विजय सिंह मीणा, पुलिस कमिश्नर (Murder of Mama and Nephew)
पुलिसकर्मियों की लापरवाही की बात सामने आ रही है। डीसीपी साउथ से रिपोर्ट मांगी गई है। जिसकी भी लापरवाही होगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
(Murder of Mama and Nephew)