Advertisements
वित्त मंत्री ने दिए संकेत , कई और वस्तुएं आएंगी #GST के दायरे में
#GST माल एवं सेवा कर को लागू हुए एक साल पूरा हो चुका है. पिछले एक साल के दौरान इसमें कई बदलाव किए गए हैं. अब सरकार की तैयारी कुछ और उत्पादों को #GST के दायरे में लाने की है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसके संकेत दिए हैं.
जीएसटी की दरों को आसान बनाने को लेकर
- उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में जीएसटी की दरों को आसान बनाने को लेकर भी काम किया जाएगा.
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को जीएसटी को लागू हुए एक साल पूरा होने के मौके पर अपनी बात फेसबुक पोस्ट के जरिये जाहिर की.
- उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि इस नई कर व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश हमेशा बनी रहेगी.
- अपने ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘भविष्य में जीएसटी की दरों को आसान बनाने और ज्यादा उत्पादों को इसके दायरे में लाने पर फोकस होगा.’
- वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई कि जब जीएसटी से हासिल होने वाले राजस्व में स्थिरता आएगी, तो जीएसटी काउंसिल इस पर ध्यान देगी.
- आवश्यकता अनुसार सही फैसला लिया जाएगा.वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई कि आगे जाकर टैक्स से आने वाले राजस्व में बढ़ोतरी होगी.
- उन्होंने बताया कि सरकार ने टैक्स चोरी रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं.
Loading...