पहले पर्दे के पीछे होती थी सांठगांठ : #PMMODI
#PMMODI ने कहा कि उद्योपतियों की विकास के निर्माण में अहम भूमिका है और उन्हें चोर-लुटेरा कहकर अपमानित करना पूरी तरह से गलत है। मोदी ने कहा कि विपक्षी दल अक्सर देश के बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हैं।
चोर-लुटेरा कहना गलत
- यह आरोप सही है अगर विकास को बढ़ाने के लिए मजदूर, कारीगरों की मेहनत काम करती है और इसमें देश के उद्योगपतियों की अहम भूमिका होती है।
- अगर हम उनको अपमानित करेंगे, चोर-लुटेरा कहेंगे तो यह पूरी तरह से गलत है।मोदी ने यहां 60 हजार करोड़ विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर कहा कि यहां अतीत में पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था।
- देश में कोई भी एेसा उद्यागपति नहीं होगा जो सरकार के सामने दंडवत्त प्रणाम नहीं करता हो।
- देश में अभी उन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है 70 साल पहले देश को दी गई थीं।
बहुत बड़ा कदम उठाया गया है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हम लोग कोने-कोने से यहां इकट्ठा हुए हैं। आज एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। मैं इसके लिए सीएम से लेकर हर उस अफसर को बधाई देता हूं जिसने इस काम में अपना सहयोग दिया। प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 60 हजार करोड रूपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने इतने बड़े निवेश की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम के साथ-साथ अधिकारियों को बधाई दी।
किसी भेदभाव की गुंजाइश ना हो
मोदी ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना बहुत संकोच से कह रहे थे कि 60 हजार करोड़ रूपये का निवेश हुआ है। यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी नहीं रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में प्रक्रिया को सरल कर इतना बड़ा निवेश बड़ी बात है। मैं भी बहुत लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं। औद्योगिक गतिविधियों से जुड़ा रहा हूं। यह निवेश कम नहीं है। यूपी इन्वेस्टर्स समिट के 5 महीने बाद ही इतना बड़ा निवेश होना बड़ा काम है। 60 हजार करोड रूपये को कम ना समझें। हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी भेदभाव की गुंजाइश ना हो।
जनता को संकट से उबारना सरकार की जिम्मेदारी
- पीएम मोदी ने कहा कि जनता को संकट से उबारना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और हम पिछले चार वर्षों से इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते आ रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि शनिवार को मुझे बेघर लोगों को अपने घर की चाबी सौंपने का मुझे अवसर मिला. पांच महीने में उत्तर प्रदेश में दूसरी बार उद्योग जगत के लोगों के साथ ऐसा मुलाकात हो रही है. पिछली बार फरवरी में सवा चार लाख करोड़ के निवेश की नींव रखी गई थी.
- पांच महीनें में अब 60 करोड़ की परियोजनाओं की नींव रखना अद्भुत सफलता है.इन परियोजनाओं की शुरुआत के लिए सरकार, अफसर और यहां के किसान बधाई के पात्र हैं. किसानों को जमीन देने के लिए और यहां के पटवारी को भी बधाई और धन्यवाद अर्पित करता हूं.
- उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री चला पाता या फिर पटवारी चला पाता है.संतुलित विकास उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी आवश्यकता है और जनता के लिए ये खुशी की बात है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सर्वांगिम विकास की नींव रखी है.
- उन्होंने प्रदेश के हर भूभाग के लिए काम किया और निवेश के लिए सभी जगहों का खयाल रखा. निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी बधाई के पात्र हैं.
- एक वो समय था जब निवेश के लिए यूपी को लोग चुनौती मानते थे लेकिन आज का ये आयोजन और निवेश उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर का प्रतीक है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शनिवार को भी लखनऊ आए थे और यहां उन्होंने 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था.
क्या बोले #CMYOGI
- इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि पहले इन्वेस्टर समिट में यूपी सरकार ने उद्योगपतियों के साथ 4.68 लाख करोड़ रुपये का एमओयू किया था. उसके बाद अब पांच महीने के अंदर 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं.
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम भी होने जा रहा है जो देश का सबसे बड़ा हाईवे होगा. यह 241 किलोमीटर लंबा होगा. इसके अलावा इस साल के अंत तक हम एक और एक्सप्रेस वे के काम का शुरू करने जा रहे हैं जो आगरा को चित्रकूट और चित्रकूट को इलाहाबाद को जोड़ेगा.
- सपा सरकार प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में महज 57 हजार करोड़ का निवेश हुआ था.
- वहीं, यूपी सरकार ने महज दूसरे साल में ही 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा है और 50 हजार करोड़ की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं.
- उन्होंने कहा कि पहले कोई भी कंपनी या निवेशक प्रदेश में आना नहीं चाहते थे. बल्कि जो यहां थे वो भी यहां से जाने को तैयार थे लेकिन हमारे द्वारा बनाए गए वातावरण में बड़ी संख्या में निवेशकों ने उत्तर प्रदेश को चुना है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री शनिवार को भी लखनऊ आए थे और यहां उन्होंने 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था. आयोजन की तैयारियों से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकमुश्त 60,228 करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.