ARTI PANDEY
कानपुर : जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन के द्वारा हिंदी सप्ताह समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधान सभा के अध्यक्ष माननीय सतीश महाना एवं जेईएफ और दैनिक जागरण के चेयरमैन डॉ महेंद्र मोहन गुप्त ने किया । चेयरमैन ने कहा कि हमें मात्र भाषा की अहमियत को सीखना और समझना होगा साथ ही हर भाषा का सम्मान करना होगा । अंग्रेजी भाषा भी सीखें , अन्य भाषाएं भी सीखें लेकिन अपनी भाषा हिंदी के प्रति हीनता का दृष्टिकोण बदलना होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश महाना ने मंच पर समारोह के विषय ‘लोकतंत्र का मूलाधार, निज भाषा में जनसंचार’ के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘हम सनातन युग के लोग है, जिसका ना कोई शुरूआत है न ही अंत है वो सनातन है’। उन्होंने छात्र-छात्राओं को हिंदीभाषी होने पर गौराविंत होने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि अरूण पाठक ने कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसकी लिपि में भी वैज्ञानिकता है । हमारा ककहरा स्वर-यंत्र के उच्चारण विज्ञान से जुड़ा है । जबकि एबीसीडी में कोई वैज्ञानिक तारतम्य नहीं है । विशिष्ट अतिथि संजीव दीक्षित ने कहा कि व्याापारिक जगत में हिंदी विश्व भर में बोली और समझी जा रही है । दुनिया के अधिकांश देश सामान्य कार्य में अपनी निज भाषा का ही प्रयोग करते हैं ।
पितृपक्ष में इन कामों को करने से प्रसन्न होते हैं पितर
राजीव मेहरोत्रा चेयरमैन, अध्यक्ष शरद अग्रवाल, संगठन मंत्री बने राहुल जैन
जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन में ‘हिंदी सप्ताह समारोह ’ का आयोजन
राज्य सभा सांसद संजय सिंह का दिल्ली एलजी पर पलटवार
जागरण एजूकेशन फाउंडेशन के सी0ई0ओ डाॅ0 जे0एन0 गुप्त ने हिंदी भाषा कि महत्ता को समझाने के लिए इजरायल देश का उदाहरण देते हुए बताया कि हमें अपनी भाषा और संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए काम शुरू करना चाहिए। जिम्सी के डायरेक्टर डा0 उपेंद्र पाण्डेय ने स्टूडेंट्स को लोकतंत्र में हिंदी की महत्ता को समझाते हुए निज भाषा में संचार करने के प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड माॅस कम्युनिकेशन ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ एमओयू साइन किया है। जिसके अन्तर्गत एक साझा कोर्स का आयोजन किया जाएगा ।
तहसील के पीछे बनने वाली मल्टीलेवल पार्किंग के लिए नजूल की भूमि आवंटित
पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी न करें ये कार्य
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
इसके पश्चात मंच पर सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए जेआईएमएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर धीरज शर्मा ने समारोह का संक्षिप्त विवरण दिया और मुख्य अतिथियों द्वारा जेआईएमएमसी न्यूज पोर्टल एवं अभिनव देवनागरी लिपि की पहली वेबसाइट विकास प्रोजेक्ट का उदघाटन किया। कार्यक्रम में काव्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें विजेताओं जेडीसी के हर्षित मिश्रा , अनुराग त्रिवेदी और जिम्सी के पीयूष पांडेय और बबित चैधरी को पुरस्कृत किया गया ।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का DIGITAL INDIA फेल, T 20 MATCH की टिकट लाइन लगाकर लेनी होगी
फेक न्यूज लगवाने के बाद भी ROAD SAFETY WORLD SERIES T20 फेल, सचिन तेंदुलकर भी खफा
इस अवसर पर जेआईएमएमसी के छात्र-छात्राओं ने झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत के रचियता पदम्श्री श्याम लाल गुप्त की 125 जयंती पर उनको श्रृद्धांजली देते हुए एक प्रस्तुति की। साथ ही घनश्याम पांडे जी ने गीत की रचना और रचनाकार के जीवन के बारे में हमें अवगत कराया। इस दौरान दिव्यांगजनों द्वारा अपने विशेष वाहनों से लखनऊ -लद्दाख यात्रा पर आधारित शार्ट फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया। यात्रा के सयोजक श्री सुनील मंगल ने यात्रा के दौरान अपने अनुभवों को सभागार में उपस्थित लोगों के साथ साझा किया।
12 साल बाद बनने जा रहा है श्राद्ध पक्ष में ये अशुभ योग, जानिए…
जानें इस बार कौन से श्राद्ध एक ही तिथि पर होंगे
कार्यक्रम का संचालन जेआईएमएमसी के पूर्व छात्र व मोटिवेशनल स्पीकर यश तिवारी ने किया। इस मौके पर जागरण डिग्री कालेज की प्रींसिपल डा0 अस्मिता दुबे, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की डायरेक्टर डा0 दिव्या चैधरी, डीन एकेडमिक डा0 अनिल सिंह, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल एनीमेशन के डायरेक्टर अमरदीप, जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड माॅस कम्युनिकेशन के डायरेक्टर डा0 उपेंद्र पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर धीरज शर्मा, फैकल्टी आयूषि तिवारी, राजेश याज्ञिक, सनी रेमण्ड सिंह, अखिलेश मिश्र, देवेन्द्र मणि मिश्र व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
केस्को रोक नहीं पा रहा बिजली चोरी
इस नवरात्रि ‘हाथी’ पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें
कहां और कैसे करें श्राद्ध, इन नियमों का पालन
पितरों का श्राद्ध करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां