कस्टमर की शिकायत पर होटल जेडब्ल्यू मैरियट में छापा
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को मिली थी शिकायत
एक बिल पर वैट और जीएसटी वसूलने की थी शिकायत
एक्साइज एंड टैैक्सेशन कमिश्रर ने कार्रवाई के दिए आदेश
ARTI PANDEY , JAIHINDTIMES
चंडीगढ़
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने वीरवार शाम को सेक्टर ३५ स्थित होटल #जेडब्ल्यू मैरियट में छापा मारा। यहां डिपार्टमेंट की टीम ने पहुंचकर डॉक्यूमेंटस देखे और वहां के प्रशासनिक अफसरों से पूछताछ की।
प्रशासनिक अफसरों से पूछताछ की
टीम ने वहां से कई डॉक्यूमेंट्स और फाइलों को जांचने के लिए अपने साथ भी लेकर आए। अफसरों ने बताया कि एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर जितेंद्र यादव को होटल जेडब्ल्यू मैरिएट में एक बिल पर दो टैक्स लिए जाने को लेकर शिकायत मिली थी। जिसके बाद कमिश्रर ने टीम बनाकर वहां जांच के आदेश दिए थे। एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर ने बताया कि कस्टमर की मिली शिकायत के बाद टीमों ने होटल में छापा मारा। वहां से कुछ डॉक्यूमेंट्स लिए गए हैं। इसको वैरीफाई किया जाएगा इसके बाद अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
कुछ दिनों पहले एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर को शिकायत मिली थी कि होटल जे डब्ल्यू मैरियट में खाने और लिकर का बिल एक साथ लिया जा रहा है। बताया गया कि खाना खाने पहुंचे एक कस्टमर की इसको लेकर वहां के प्रबंधन से बहस हुई थी कि जीएसटी और वैट एक बिल में कैसे लगाया जा रहा है। इसके बाद कस्टमर ने शिकायत एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट में की। कमिश्रर ने इसपर टीम बनाकर होटल में जांच के आदेश दिए थे। ईटीओ आर एल चुग और ईटीओ संदीप मदान दो इंस्पेक्टर के साथ होटल पहुंचे और वहां पर डॉक्यूमेंट्स चैक किए। टैक्स में हेराफेरी को वैरीफाई करने के लिए कुछ फाइलें भी टीम ने अपने साथ ली है। टीम ने वहां के अफसरों से भी एक बिल पर दो टैक्स कैसे वसूले जा रहे हैं इसको लेकर पूछताछ की। टीम के अफसर ने बताया कि एक टैक्स नंबर पर जीएसटी और वैट कैसे लिया जा रहा है इसको लेकर वहां पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। होटल के अफसरों का कहना है कि सॉफ्टवेयर में सब फीड रहता है।
क्या है नियम
दरअसल नियम के अनुसार फाइव स्टार होटलों में खाने पर १८ प्रतिशत और जीएसटी लगाया जाता है और लिकर पर १२.५० प्रतिशत वैट लगाया जाता है। अफसर ने बताया कि डिपार्टमेंट से जीएसटी का अलग और लिकर वैट का अलग रजिस्ट्रेशन नंबर इश्यू कराना होता है।
Loading...