ARTI PANDEY
हैलट के हड्डी रोग विभाग में भर्ती बृजेश कुमार की गुरुवार देर रात इंजेक्शन लगाए जाने के थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई। एक मार्च को हादसे में पैर फ्रैक्चर होने के बाद उसे यहाँ भर्ती कराया गया था। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि जो इंजेक्शन लगने की बात कही जा रही है, उसकी आपूर्ति हैलट में नहीं होती। पोस्टमार्टम पैनल से शनिवार को कराया जाएगा। इसके बाद ही मौत का स्पष्ट हो सकेगा। इंजेक्शन कैसे आए, किसने लगाए और मौत किस कारण हुई, जांच के बाद कार्रवाई होगी।
एक्सपायरी एंटी बायोटिक प्रकरण में चार दोषी मिले
एक्सपायरी इंजेक्शन मामले की जांच करेगी कमेटी
अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत, 28 लोग गंभीर रूप से घायल
हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ0 अनुपम ने उर्सला में की सफल स्पाइन सर्जरी
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के चार असिस्टेंट प्रोफेसर का तबादला
कन्नौज के गांव सकरावा, सीरिख निवासी आटो चालक बृजेश कुमार (32) पत्नी सपना और दो बेटों के साथ किराये पर रहता है। पत्नी ने बताया कि एक मार्च की देर रात रावतपुर गुटैया क्रासिंग के पास वाहन की टक्कर से बृजेश के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग के डॉ. चंदन कुमार को यूनिट में प्लास्टर चढ़ाने के बाद वार्ड नंबर-17 में भर्ती किया गया था।
एच3एन2 रोगियों की संख्या बढ रही, वायरल फीवर से चार की मौत
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने किया विरोधियों पर प्रहार, माफिया अब स्वयं दहशत में
पांच से 14 मार्च के बीच कोई भी रोड कटिंग न करे : विशाख जी
सपना ने बताया कि पति के पैर में फ्रैक्चर के अलावा कोई चोट नहीं थी। नौ मार्च की रात पति ने दूसरे कपड़े पहनाने को कहा। तब तक के बिल्कुल ठीक थे पांच मिनट बाद यह बेड पर पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी। बेड के पास स्टूल पर दो इंजेक्शन की खाली शीशियां रखी थी। आसपास भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि उसके जाने के बाद एक नर्स ने ये इंजेक्शन लगाए थे। उधर डॉ चंदन कुमार का कहना है कि बृजेश को हृदयाघात हुआ था, बिगड़ते देख उसे आईसीयू में ले जाया गया. पर बचाया नहीं जा सका।
सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत 5 पर आरोप तय
KANPUR NEWS : सीवर और वॉटर लाइन बिछाने को लेकर बवाल
KANPUR : बोट क्लब में राइड हुई महंगी, रात नौ बजे तक कर सकेंगे बोटिंग
कुछ दिनों पहले भी लगाया था एक्सपायरी इंजैक्शन
कुछ दिनों पहले भी ऐसा मामला सामने आया था जहां एक नर्स ने महिला को एक्सपायरी इंजैक्शन लगा दिया था। मामला हैलेट के जच्चा बच्चा अस्पताल का था। हो हल्ला मचने पर पूरे मामले की जांच को कमेटी बनायी गई थी। यह पूरा प्रकरण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंचा था। प्राचार्य ने कमेटी की रिपोर्ट डिप्टी सीएम को सौंपी है। इस पूरे मामले में दो के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
KANPUR DM VISHAKH JI HELD A MEETING : चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू
रंगदारी मामले में इरफान की जमानत पर सुनवाई 21 को, जाजमऊ आगजनी में सुनवाई 17 मार्च