सख्त नियमों के साथ शुरू हो रही है यात्रा
आज से वैष्णो देवी की यात्रा शुरू हो गई है। बीते 18 मार्च को कोरोना की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी। पांच महीने के इंतजार के बाद आज यानि 16 अगस्त से श्रद्धालु फिर से मां वैष्णो देवी Vaishno Devi के दर्शन कर सकेंगे। सख्त नियमों के साथ यात्रा शुरू हो रही है।
यात्रा के पहले चरण में प्रतिदिन सिर्फ 2,000 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे
यहां पर सैनिटाइज़र मशीन और थर्मल मशीन लगे हुए हैं। जिनका ऑनलाइन सिस्टम जिनका हैं वही लोग ही माता के दर्शन कर पाएंगे।
धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति
जम्मू-कश्मीर राज्य प्रशासन ने गत मंगलवार को राज्य के धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने के साथ स्पष्ट और सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे। राज्य प्रशासन की हरी झंडी मिलने के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 16 अगस्त से वैष्णो देवी Vaishno Devi यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है।
यह भी खबरें पढें :
जानें, #INDEPENDENCEDAY और #REPUBLICDAY में अंतर और मनाने के…
शिवजी जहाँ-जहाँ स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप
जानें, #INDEPENDENCEDAY और #REPUBLICDAY में अंतर और मनाने के…
सख्त नियमों के साथ यात्रा शुरू
श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में केवल 2000 श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे।
इनमें से 1900 जम्मू कश्मीर के, जबकि 100 अन्य राज्यों के श्रद्धालु होंगे।
अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य होगा।
10 साल से छोटे या फिर 60 साल से ऊपर के लोगों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रथम चरण में यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी। हर श्रद्धालु को मास्क या फिर फेस शिल्ड पहनना अनिवार्य होगा और शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखना होगा।
प्रथम चरण में दर्शन के लिए वैष्णो देवी Vaishno Devi भवन की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को केवल पारंपरिक मार्ग से ही जाना होगा और दर्शन के बाद वापस नए ताराकोट मार्ग से आना होगा।
ऑनलाइन पंजीकरण
श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का केवल ऑनलाइन पंजीकरण होगा। इच्छुक श्रद्धालुओं को यात्रा पंजीकरण केंद्र से तत्काल यात्रा पर्ची उपलब्ध नहीं होगी।
आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य
माता वैष्णो देवी Vaishno Devi यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप Arogya Setu App का होना अनिवार्य है।
यह भी खबरें पढें :
#NISHKRAMANA SANSKAR : जानें क्यों किया जाता हैं और क्या हैं महत्व…
आइए जानें, #RUDRAKSHA की उत्पत्ति की कथा
इस आयु के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे #VAISHNODEVI की यात्रा
खुलेंगे लंगर
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मां वैष्णो देवी के नए ताराकोट मार्ग के साथ ही सांझी छत मार्ग पर स्थापित निशुल्क लंगर फिर शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही श्राइन बोर्ड द्वारा वैष्णो देवी भवन के साथ ही सांझी छत, भैरव घाटी आदि स्थानों पर अपने भोजनालय भी श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।