हरियाणा का एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र है : मोरनी हिल्स
ARTI PANDEY ,Chandigarh
हरियाणा के वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि शिवालिक पर्वतीय क्षेत्र के सामुचित विकास एवं #मोरनी हिल्स को विश्व के मानचित्र पर लाने के दृष्टिगत यहां पर एक विश्व स्तरीय औषधीय वन परियोजना विकसित की गई है जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री मनोहर लाल 20 दिसम्बर, 2018 को प्रात:11:00 बजे राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान, मोरनी में आयोजित एक कार्यक्रम में करेंगे।
मिलेगी औषधीय पौधों के जानकारी
- आज यहां जारी एक वक्तव्य में राव नरबीर ने कहा कि यह परियोजना वन विभाग में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सहयोग से तैयार की है। उन्होंने कहा कि मोरनी हिल्स हरियाणा का एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र है जहां पर औषधीय पौधों की अनेक किस्में विद्यमान है और विभाग ने इसे विश्व स्तर पर पहचान दिलवाने के लिए एक नई पहल की है।
- उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली के चलते लोगों में मानसिक तनाव बढ़ रहा है और लोग आयुर्वेद को अपना रहे हैं।
- उन्होंने आशा व्यक्त की इस योजना के पूरा होने से लोगों को विश्व स्तर की औषधीय पौधों के जानकारी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि समारोह में योग गुरु स्वामी रामदेव सहित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, वन राज्य मंत्री कर्ण देव काम्बोज के अतिरिक्त स्थानीय सांसद रतन लाल कटारिया एवं विधायक लतिका शर्मा उपस्थित रहेंगी।