अंबेडकरनगर
प्रधानमंत्री के जन कल्याण योजना के तहत पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गुरूवार को अंबेडकरनगर के आलापुर में भी इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इटौरी ढोली पुर ग्राम पंचायत में इस योजना का शुभांरभ भाजपा की तेरतर्रार जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय ने किया। उन्होंने लाभार्थियों को अन्न का झोला देते हुए भाजपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। लाभार्थियों से राशन वितरण में किसी परेशानी के बारे में भी पूछा।
BREAKING : पुर्वांचल से बडी खबर, क्या #भाजपा को तिवारी हाता से मिल गई ब्राह्मण ‘प्रेम’ की काट? सांसद रवि किशन फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त, नड्डा नाराज #दिल्ली में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, कम भीड पर राहुल गांधी नाराज KANPUR : सीएमओ के दावे फेल, 22 कोरोना पॉजिटिव से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप #KANPUR : ‘सरकार’ पर ?, मेडिकल कॉलेज की डॉ. नेहा अग्रवाल निलंबित KANPURNEWS : शराब तस्करी का एक नया तरीका आया सामने, पुलिस भी हैरान पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी : #ARVINDKEJRIWAL
उन्होंने कहा कि राशन वितरण का मकसद संगठन को आम जनता तक पहुंचाना है व लाभार्थियों से संवाद कर राशन पाने में आ रही दिक्कतों को समझकर दूर करना है । राशन दुकान पर तो लाभार्थियों ने मोदी योगी के गरीब कल्याणकारी योजनाओं की खूब तारीफ की व मोदी -योगी जिंदाबाद के नारे भी बुलंद किए।
UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी पीएम मोदी के भाई बोले : मांगें पूरी होने तक #GST देना बंद कर दें #IAS जितेंद्र यादव फरीदाबाद डीसी नियुक्त #HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पूरे देश भर में लगभग 80 करोड लोगों को राशन दुकानों के माध्यम से मुफ्त राशन वितरण किया जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण आर्थिक रूप से टूट चुके गरीब परिवारों को मुफ्त राशन नवंबर तक दिया जाना है। केंद्र सरकार ने गुरुवार 5 अगस्त को पूरे देश भर में अन्न महोत्सव मनाने की घोषणा की थी। जिसके तहत राशन दुकानों में बकायदा टेंट लगाकर आयोजन किए गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों से राशन वितरण में आ रही परेशानियों को भी साझा किया।