RAHUL PANDEY
चुनाव आयोग के कानपुर डीएम (KANPUR DM) विशाख जी को हटाए जाने की चर्चा पूरे दिन शहर में रही। उन्होंने 23 सितंबर 2021 को यहां ज्वाइन किया था। उनकी जगह पर नेहा शर्मा को कानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वे रविवार को आकर कार्यभार संभालेंगी। कानपुर जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त होने से पहले विशाख जी, मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त थे। कानपुर में उनका कार्यकाल मात्र 121 दिन का रहा।
एफएडीए ने बिना लाइसेंस के 11 लाख रुपए का पकड़ा पान मसाला आपका वोट किसी ने डाला तो ईवीएम से नहीं, मतपत्र से डाल सकेंगे वोट सीएम योगी के ‘राजनीतिक उत्तराधिकारी’ की पत्नी सपा में शामिल
डीएम शहर की परेशानियों को लेकर काफी गंभीर थे। और लगातार उसमें सुधार की कोशिश कर रहे थे। डीएम पद संभालने के कुछ दिनों बाद ही अचानक उर्सला अस्पताल पहुंचकर आम जन बन कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेना हो या गड्ढे माफयाओं पर शिकंजा कसने का काम हो। उनके कामों को लेकर विभाग ही नहीं शहरवासी भी खुश थे। मूलगंज से परेड जाने वाली सडक को गड्ढे में तब्दील करने वालों पर की गई शिकायत पर डीएम ने कडा फैसला लिया था। कंपनी पर अर्थदण्ड और ब्लैक लिस्ट किए जाने के आदेश के बाद सडक खोदने वालों में खौफ आ गया था। उनकी बेबाक छवि और तीखे निर्णय प्रशासन के कई आलाधिकारियों को रास नहीं आ रहे थे।
#PAUSHPURNIMA : ऐसे करें मां लक्ष्मी का पूजन, होगा लाभ नॉमिनेशन के लिए भटके नहीं कैंडीडेट, यहां करना होगा नॉमिनेशन #GORAKHPUR : कचहरी गेट के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या
इसका खामियाजा ही DM Visakh ji को भुगतना पडा। चर्चा है कि विपक्षी दल के ही किसी समर्थित आलाधिकारी ने उनको यहां से हटाए जाने की पटकथा लिखी। सीएम के करीबी का टैग लगने होने के चलते कोई आलाधिकारी उनसे पंगा नहीं ले रहा था। लेकिन अंदर ही अंदर उन्हें कब और कैसे हटाया जाए इसपर रणनीति बनाई जाई रही थी।चुनाव आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग को यह शिकायत दी गई कि डीएम विशाख जी सीएम योगी के खास हैं। इसके बाद ही चुनाव आयोग ने फैसला लेते हुए कुछ डीएम और पुलिस अफसरों का तबादला किया।
#KANPURNEWS : अब किसी भाजपा MLA का नहीं कटेगा टिकट #UTTARPRADESH : स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक रहेंगे बंद