ड्रग्स से लेकर मानसिक समस्या
जिया खान भी ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ काम किया था लेकिन सूरज पंचोली के साथ रिलेशनशिप के बाद उनकी त्रासदी भरी मौत हो गई थी.
मधुबाला
बॉलीवुड की ऑलटाइम खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार मधुबाला ने कई शानदार फिल्मों में काम किया था. दिलीप कुमार के साथ उनके रिश्तों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. साल 1954 में उन्हें दिल की समस्या हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, 1968 में अपनी मौत से आठ साल पहले तक वे अपने बेड से ज्यादा देर तक उठ नहीं पाती थीं.
परवीन बाबी
70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार परवीन बाबी सिनेमाई पर्दे पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब रहीं. साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहती थी. महेश भट्ट के साथ ब्रेकअप के बाद वे 1983 में न्यूयॉर्क चली गई थीं और स्त्जिोफ्रेनिया की शिकार हो गई थीं. ये एक बेहद गंभीर मानसिक बीमारी है. वे साल 1989 में भारत लौट आई थीं लेकिन वे डर के साए में जीती रहीं. वे साल 2005 में अपने घर में मृत पाई गई थीं और अपने अंतिम दिनों में काफी अकेली थीं. वे तीन दिनों से अपना दूध और अखबार नहीं ले रही थीं. महेश भट्ट ने उनकी मौत को बेहद त्रासदी भरा बताया था.
मीना कुमारी
मीना कुमारी ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी और अपने 30 साल के करियर में 90 फिल्मों में काम किया था. वे बैजू बावरा, साहेब बीबी और गुलाम, पाकीजा और परिणीति जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए आज भी याद की जाती हैं. मीना कुमारी को ट्रेजडी क्वीन भी कहा जाता है. साल 1972 में फिल्म पाकीजा की रिलीज के तीन हफ्तों बाद उनका देहांत हो गया था. उन्हें शराब की लत थी और उनके लीवर में समस्या हो गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास अपने हॉस्पिटल के बिल भरने के पैसे भी नहीं थे.
गुरुदत्त
60 के दशक के आइकॉनिक डायरेक्टर गुरु दत्त असल जिंदगी में काफी शून्यवादी थे और उनका ये विचार उनकी फिल्मों में भी दिखता था जिसके चलते उनकी फिल्में काफी डिप्रेसिंग लेकिन आर्टिस्टिक होती थीं. वे सुसाइड की कोशिश भी कर चुके थे. वे नींद की गोलियों और शराब के ओवरडोज के चलते इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे.
दिव्या भारती
अपनी करियर के शुरुआती 2 सालों में 12 फिल्में करने वाली दिव्या भारती बॉलीवुड में धमाकेदार शुरुआत कर चुकी थीं. उन्होंने दीवाना, विश्वात्मा, बलवान, शोला और शबनम जैसी कई हिट फिल्मों में किया था. हालांकि 5 अप्रैल 1993 में वे अपने फीफ्थ स्टोरी अपार्टमेंट की खिड़की से नीचे गिर गई थीं. वे वहां अपने पति साजिद नाडियाडवाला के साथ वहां रहती थीं. माना जाता है कि अगर दिव्या के साथ त्रासदी नहीं हुई होती तो वे इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में अपना नाम शुमार करा लेतीं.
भगवान दादा
कई बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्होंने अपना 25 बेडरुम जुहू हाउस और 7 कारें बेच दी थीं और वे मुंबई के चॉल में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो गए थे. उनके कई दोस्तों ने उनसे मुंह मोड़ लिया था हालांकि दिलीप कुमार, सुनील दत्त और ओमप्रकाश जैसे सितारे उन्हें विजिट करते रहते थे. साल 2002 में 89 साल की उम्र में वे एकदम भुला दिए गए थे और बेहद दुखद हालातों में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था.
स्मिता पाटिल
स्मिता पाटिल को 80 के दशक में आर्ट सिनेमा की क्वीन माना जाता था. भूमिका, अर्थ, अर्ध सत्य, बाजार जैसी कई फिल्मों में उन्होंने पावरफुल परफॉर्मेंस दी. वे राज बब्बर की दूसरी पत्नी थीं और उनके अपने पति के साथ संबंधों में भी काफी खटास रहने लगी थी. 1986 में अपने बच्चे के जन्म के दौरान कुछ दिक्कतों के चलते उनकी मौत हो गई थी.