RAHUL PANDEY
कल्याणपुर ब्लाक (Kalyanpur block) में तैनात सफाई कर्मी कमल बाल्मीकी गांव की सफाई न करके नियम विरुद्ध राजनीतिक दल का प्रचार-प्रसार कर रहा है। इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें सपा की महापौर पद की प्रत्याशी वंदना बाजपेयी का नामांकन कराते हुए प्रस्तावक के रूप में नामांकन कक्ष में उपस्थित है। विधायक आर्यनगर अमिताभ बाजपेयी (MLA Aryanagar Amitabh Bajpai) ने बताया कि कमल वाल्मीकि (Kamal Valmiki) वंदना बाजपेयी (Vandana Bajpai) के प्रस्तावक हैं। बाकी कोई जानकारी नहीं है। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि सफाई कर्मी राजनीतिक पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहा है तो ये सरकार (Government) के नियमों के विरुद्ध है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार (Deputy District Election Officer Rajesh Kumar) ने बताया कि प्रस्तावक बनने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कोई गाइडलाइन नहीं दी है।
सूडान से लौटे कामगारों ने सुनाई आपबीती
गर्मियों में करते है तांबे के बर्तन का इस्तेमाल, तो
एक शिकायत भी जिला पंचायती राज अधिकारी कमल किशोर से की गई है। शिकायत पत्र में बताया गया कि कमल बाल्मीकी करीब 8 साल से कल्याणपुर ब्लाक के भूल गांव में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। सरकारी नियमों के विरुद्ध गरीब कर्मचारियों की बस्तियों में बिना अनुमति प्रशासन, विभाग को सूचना दिए बगैर बैठक कर रहा ।
स्पा सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट
BANSMANDI COMPLEX FIRE CASE : डीएम विशाख जी का आदेश
विधायक और नगर अध्यक्ष के बीच भिड़ंत
ईवीएम की गलतफहमियों को दूर करेगा मॉकपोल
भाजपा मेयर सीट को लेकर सांसद विधायक में बढी तकरार
आरोपी विधायक के वकील ने उनके खिलाफ ही कर दी थाने में शिकायत
आंखों का जटिल ऑपरेशन कर लोहे के तार का टुकड़ा निकाला