गलत खबर फैला कर सरकार की बदनामी का काम
केंद्र सरकार के रेलवे railway के निजीकरण किए जाने की चर्चा इस समय सोशल मीडिया social media पर छाई हुई है। लगातार लोग इस निर्णय को लेकर केंद्र सरकार central government को कटघरे में भी खडा कर रहे हैं। वहीं इसका फायदा सोशल मीडिया social media पर भ्रामक और फेक खबर चलाने वाले भी ले रहे हैं। गलत खबर फैला कर सरकार की बदनामी का काम किया जा रहा है। ऐसे ही एक खबर बीते रोज सोशल मीडिया पर चल कि कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल Indian Railways ने पदों में कटौती करने का निर्णय लिया है। अखबार के साथ कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह पोस्ट की गई। जिसके बाद कई लोगों ने सरकार central government के खिलाफ आंदोलन तक की रूपरेखा तैयार कर ली। JAIHINDTIMES ऐसी खबरों की संवेदनशीलता को देखते हुए फैक्ट चैक करता है। खबरों की सच्चाई जानने निकली टीम को यह खबर फेक मिली।
यह भी खबरें पढें : पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
अखबार में निजी कंपनी के रेलवे में नौकरी देने का विज्ञापन
#PMMODI ने टैक्सपेयर्स को लेकर की नई घोषणा
भारत सरकार खेती में यूरिया UREA का उपयोग बंद करने वाली है!
#PibFactCheck : रेलवे ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है बल्कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों के कारण @RailMinIndia द्वारा इन्हें रिपोज़िशन किया जा रहा है।
दावा : कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल ने पदों में कटौती करने का निर्णय लिया है।#PibFactCheck : रेलवे ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है बल्कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों के कारण @RailMinIndia द्वारा इन्हें रिपोज़िशन किया जा रहा है। (1/2) pic.twitter.com/K2PpRYRhdE
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 19, 2020
यह भी खबरें पढें :
बस हाईजैक : आरोपियों का एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली