IPL-12 में धमाका कर रहे हैं ये देसी और विदेशी #Cricketers
IPL-12 के लीग मैच अपने अंतिम चरण पर हैं. मैदान पर खिलाड़ी खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करने की होड़ में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं. देसी हो या विदेशी इन सभी खिलाड़ियों ने अब तक इस सीजन में अपने बल्ले की चमक बिखेरी है. एक नजर डालते हैं 5 देसी और 5 विदेशी खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस साल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित किया है.
IPL-12 में सर्वाधिक रन बनाने वाले
भारतीय क्रिकेटर्स
केएल राहुल – आईपीएल सीजन 12 में अगर अपने प्रदर्शन से किसी बल्लेबाज ने हैरान किया है, तो वो हैं केएल राहुल जिन्होंने इस सीजन में अब तक 520 रन बनाए हैं. भारत की वर्ल्ड कप टीम में चुने गए राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए अब तक इस सीजन के 12 मैचों में 57.77 की औसत से 520 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान राहुल का बेस्ट स्कोर रहा नाबाद 100 रन. राहुल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
विराट कोहली – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने अब तक इस सीजन में 13 मैचों में 34.46 की औसत से 448 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा 100 रन.
श्रेयस अय्यर – दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अब तक 12 मैचों में 34.81 की औसत से 383 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा 67 रन.
शिखर धवन – दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन ने अब तक खेले 12 मैचों में 41 की औसत से 451 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा नाबाद 97 रन.
अजिंक्य रहाणे – राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अब तक खेले 13 मैचों में 35.54 की औसत से 391 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा नाबाद 105 रन.
विदेशी क्रिकेटर्स
डेविड वॉर्नर – बॉल टेंपरिंग मामले में बैन के बाद वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 12 में रनों का अंबार लगा दिया. वह इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं और दूसरे नंबर पर काबिज केएल राहुल से उन्होंने 172 रनों की बढ़त बना रखी है. वॉर्नर ने अब तक 12 मैचों में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा नाबाद 100 रन.
एबी डिविलियर्स – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अब तक 12 मैचों में 49 की औसत से 441 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा नाबाद 82 रन.
क्रिस गेल – किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने वाले वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने अब तक 11 मैचों में 44.80 की औसत से 448 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा नाबाद 99 रन.
जॉनी बेयरस्टो – सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने 10 मैचों में 55.62 की बेहतरीन औसत से 445 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा 114 रन.
आंद्रे रसेल –कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अब तक 12 मैचों में 69.42 की औसत से 486 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर रहा नाबाद 80 रन.