ARTI PANDEY
KANPUR
These Areas of Kanpur Have the Highest Risk of Spreading Diarrhea: रावतपुर गांव (Rawatpur Gaon) समेत अलग-अलग एरिया में डायरिया (Diarrhoea) फैलने से नगर निगम (Nagar Nigam) के लिए मुसीबतें कम नहीं हो रही है. अब जलकल विभाग (JalKal Vibhag) के रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के ऐसे 11 मोहल्ले हैं, जहां डायरिया (Diarrhoea) फैलने का खतरा सबसे ज्यादा मंडरा रहा है. जिसकी वजह है यहां पर जलकल विभाग का वाटर सप्लाई न होना. जिसकी वजह से लोग समर्सिबल का पानी पीकर डायरिया (Diarrhoea) के चपेट में आ सकते हैं. हांलाकि इससे निपटने के लिए नगर निगम ने खाका तैयार किया है, लेकिन बीमारी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
मेजर ध्यानचंद की जयंती को भव्य बनाएगी यूपी सरकार
यमुना उफान से गांवों पर 24 घंटे करें निगरानी-डीएम
गणेश चतुर्थी पर कैसे करें स्थापना, जानें
पानी में मिला जहर (These Areas of Kanpur Have the Highest Risk of Spreading Diarrhea)
पिछले कई दिनों से रावतपुर गांव (Rawatpur Gaon) के अंतर्गत धनुकाना, चौरसिया मार्केट, अंसार मोहल्ला समेत अन्य जगहों पर डायरिया के मरीज आने पर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम से जलकल विभाग (JalKal Vibhag) अलर्ट है. इससे निपटने के लिए चार मोहल्लों से पानी से सैंपल लिया गया. जिसमें सभी रपोर्ट में नाइट्राइट पाया गया. इस पानी के पीने से बीमारी के चपेट में आने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में जलकल ने इन एरिया में टैंकर की व्यवस्था की गई. ताकि लोग डायरिया के चपेट में आ सके.
आईएएस हिमांशु नागपाल बने एसडीएम सदर
कानपुर में बाबा के दरबार में भिड़े भाजपाई
डीएम विशाख जी नाराज, बोले 2 दिन में हो एडमिशन
वाटर टैंकर की सुविधा (These Areas of Kanpur Have the Highest Risk of Spreading Diarrhea)
अंडर ग्राउंड वाटर में जहर मिलने के बाद जलकल विभाग (JalKal Vibhag) शहर के विभिन्न मलिन बस्तियों को सर्वे किया है. जिसमें 45 वार्डों के सर्वे में सामने आया कि नगर निगम (Nagar Nigam) सीमा के अंतर्गत 11 इलाकों में जलकल विभाग (JalKal Vibhag) की सप्लाई ही नहीं है. ऐसे में इन जगहों पर रहने वाले लोगों को अंडर ग्राउंड वाटर पानी पीने पर मजबूर होना होना पड़ेगा. हालांकि इससे निपटने के लिए जलकल अब सभी एरियाज में वाटर टैंकर (water tanker) की सुविधा करने में लगा हुआ है.
प्रोफ़ेसर डॉ. शालिनी मोहन ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी की निर्विरोध अध्यक्ष बनी
दूर्वा के इन चमत्कारी उपायों से दूर होगा दुर्भाग्य
GANESH CHATURTHI 2022: जाने कब है गणेश चतुर्थी!
लोगों को किया जा रहा जागरूक (These Areas of Kanpur Have the Highest Risk of Spreading Diarrhea)
डायरिया बीमारी को फैलने से बचाने के लिए नगर निगम (Nagar Nigam) अब लोगों को पंप्लेट बांट रहा है. इसके अलावा एनाउंसमेंट कर लोगों को डायरिया (Diarrhoea) से बचने के बारे में जागरूक कर रहा है. नगर निगम (Nagar Nigam) स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि जिन इलाकों में जलकल सप्लाई (Water supply) नहीं है, वहां का खाका तैयार किया गया है. यहां पर गंदगी, नाला सफाई, फॉगिंग समेत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जेडएसओ को निर्देश दिया गया है.
हरतालिका तीज व्रत के नियम, जान लें
कानपुर में काशी की तर्ज़ बनेगा बाबा आनंदेश्वर कोरिडोर
शत्रु सम्पत्ति में खेल करने वाले एआईजी स्टांप और उपनिबंध पर होगी कार्रवाई
इन मोहल्लों में डायरिया का खतरा (These Areas of Kanpur Have the Highest Risk of Spreading Diarrhea)
वार्ड 13 पुराना कानपुर रानी का बगीचा
वार्ड 75 सूटरगंज अस्पताल घाट
वार्ड 37 अशोक नगर संतलाल का हाता
वार्ड 7 निराला नगर राम आसरे नगर
वार्ड 16 जूही परमपुरवा जालपा नगर
वार्ड 16 जूही परमपुरवा कैम्बिज स्कूल
वार्ड 35 कल्यानपुर गोवा गार्डन
वार्ड 40 विष्णुपरवा पहलवान पुरवा
वार्ड 30 अंबेडकर नगर गजोधर पुरवा
वार्ड 64 सर्वोदय नगर लोहरान भट्टा
वार्ड 60 रावतपुर आनंद नगर
डॉ. अमित सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम… (These Areas of Kanpur Have the Highest Risk of Spreading Diarrhea)
शहर के विभिन्न एरियों में 11 जगहों पर डायरिया (Diarrhoea) का खतरा बढ़ा ह़आ है. ऐसे में इन जगहों पर सफाई व्यवस्था दुरस्त किया जाएगा. इसके लिए जोनज जेडएसओ को सफाई समेत फॉगिंग कराने का कहा गया है. साथ ही लोगों को भी साफ पानी पीने के लिए अपील की जा रही है.
नीरज गौड़, जीएम, जलकल विभाग…
सर्वे में सामने आया कि 11 इलाकों में जलकल की सप्लाई नहीं है. ऐसे में इन जगहों पर वाटर टैंकर (water tanker) की व्यवस्था की जाएगी. ताकि लोगों को डायरिया (Diarrhoea) के चपेट में लाने से बचाया जा सके.
सालों बाद भाद्रपद अमावस्या पर बन रहा शिव व सिद्धि योग
आपराधिक मामले लंबित रहने से सरकारी कर्मचारी का नहीं रोक सकते प्रमोशन
एक मौत के बाद जागा प्रशासन, डीएम पहुंचे रावतपुर, दिए निर्देश