नवंबर की शुरुआत होने वाली है. इस महीने में एलपीजी बुकिंग और डिलीवरी समेत कई नियमों में बदलाव होने वाला है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या बड़े बदलाव होंगे.
गैस
आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं तो बुकिंग के लिए नए नंबर का इस्तेमाल करना होगा. दरअसल, इंडियन ऑयल ने इंडेन गैस (Indane Gas)की बुकिंग के नंबर को बदल दिया है. अब ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर (Lpg cylinder) बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा.
1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी का तरीका भी बदल रहा है. दरअसल, गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब डिलिवरी के लिए वेंडर घर पर पहुंचेगा तो आपको उसके साथ ओटीपी नंबर साझा करना होगा. इसके बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी. 1 नवंबर को एलपीजी गैस की नई कीमत जारी होगी. बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा 1 नवंबर से अपने ग्राहकों के लिए कुछ बदलाव लागू करने जा रहा है. ये बदलाव बैंक (BANK) के करंट अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, कैश क्रेडिट अकाउंट, सेविंग्स अकाउंट व अन्य अन्य अकाउंट्स के लिए कैश जमा व निकासी से जुड़े सर्विस चार्ज और चेकबुक से संबंधित हैं. 1 नवंबर से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा.
यह भी खबरें पढें :
- #INDIANRAILWAYS : घर से ट्रेन तक आपका सामान पहुंचाएगी रेलवे
- #HIGHCOURT : पार्कों, खेल मैदानों के अतिक्रमण पुलिस से हटवाए जाएं
- जानें, बदल गए वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़े नियम
- INCOME TAX RETURN: करदाताओं को बड़ी राहत, जानिए…
- गृह मंत्रालय की ओर से UNLOCK-5 की गाइडलाइंस जारी
- #KANPURNEWS : युवक की गोली मारकर हत्या
- #KARTIKMAAS : योग निद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रहा है. आपको बता दें कि पहले ट्रेनों की टाइम टेबल 1 अक्टूबर से बदलने वाली थी. हालांकि, इसे आगे के लिए बढ़ा दिया गया. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल ट्रेनों का सामान्य परिचालन ठप है. अभी रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रही है.
यह भी खबरें पढें :
- #DHANTERAS : कब है धनतेरस या धनत्रयोदशी? जानें…
- #BANKHOLIDAYS : नवंबर में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
- #UTTARPRADESH : #CMYOGI ने ‘SMS’ के प्रति जागरूक करने के निर्देश
- #जनधन खातों से हर नकद निकासी पर 100 रूपए चार्ज किये जायेंगे !
- बुंदेलखंड के इस जिले में जल्द खुलेगा एयरपोर्ट #CMYOGI का ऐलान