#Android यूजर्स पर एक बार फिर…
एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर आए दिन कोई ना कोई मालवेयर का अटैक होता रहता है। एक बार फिर एंड्रॉइड यूजर्स पर मालवेयर का अटैक हुआ है। नाम की तरह ही Joker मालवेयर लोगों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए साइन-अप कराने के लिए Ads पर निर्भर है। इसके बाद यह यूजर्स का डाटा बैकग्राउंड में रहकर चुराता है। यह मालवेयर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए काफी खतरनाक है। इसे कई एंड्रॉइड फोन यूजर्स ने अपनी डिवाइस में डाउनलोड भी कर लिया है।
फिलहाल, Google ने इसे Play Store से हटा दिया है।
हालांकि, अन्य मालवेयर अटैक्स से अलग Joker मालवेयर से इन्फेक्टेड ऐप्स को करीब आधे मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसका मतलब यह है की Google के इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा देने के बावजूद थ्रेट का खतरा जाता नहीं है। Joker Malware एंड्रॉइड यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बहुत बड़ा खतरा है .
यह मालवेयर चुपके से यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवाओं के लिए साइन-अप करवा लेता है। इसके बाद एसएमएस, कॉन्टेक्ट्स, IMEI नंबर समेत डिवाइस की जानकारी इकठ्ठी कर लेता है।
अगर आप एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये वो ऐप्स हैं , जो इन्फेक्टेड थी…
- Advocate Wallpaper
- Age Face
- Altar Message
- Certain Wallpaper
- Climate SMS
- Collate Face Scanner
- Cute Camera
- Antivirus Security
- Security Scan
- Beach Camera
- Board picture editing
- Cute Camera
- Dazzle Wallpaper
- Declare Message
- Display Camera
- Great VPN
- Humour Camera
- Ignite Clean
- Leaf Face Scanner
- Mini Camera
- Print Plant scan
- Rapid Face Scanner
- Reward Clean
- Ruddy SMS
- Soby Camera
- Spark Wallpaper