पहले ही तोड़ दिया ये रिकॉर्ड , चीन में रिलीज होगी ऋतिक रोशन की…
ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल 5 जून को चीन में रिलीज होगी. फिल्म को रिलीज होने में अभी समय बाकी है, लेकिन काबिल ने चीन में दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, बाहुबली 2, सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. काबिल चीन में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इसे चीन में 15,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.
अभी तक ये रिकॉर्ड आमिर खान की मूवी सीक्रेट सुपरस्टार के नाम था. इसे चीन में 11,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. बताते चलें कि चीन में पीके- 4000, बाहुबली 2- 7000, बजरंगी भाईजान- 8000, हिंदी मीडियम- 8000, दंगल- 9000, सुल्तान- 11,000, सीक्रेट सुपरस्टार- 11,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. मगर अब काबिल ने स्क्रीन्स शेयरिंग के मामले में सभी भारतीय फिल्मों को पछाड़ दिया है.
काबिल भारत में 2017 की सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी. शाहरुख खान की रईस से क्लैश के बावजूद लोगों ने थ्रिलर मूवी काबिल को काफी पसंद किया था. अब 2 साल बाद इसे चीन में रिलीज किया जा रहा है. बीते सालों में चीन भारतीय फिल्मों के लिए बड़ा मार्केट बनकर उभरा है.