खुद से ही डार्क मोड में चला जाएगा
#Google Pay, जो भारत में पहले Tez के नाम से जाना जाता था. अब इस पेमेंट ऐप में एक नया फीचर आने वाला है. WhatsApp में डार्क मोड को लेकर काफी समय से खबर है. यह संभवतः WhatsApp का Much Awaited फीचर है. लेकिन WhatsApp से पहले अब Google Pay में डार्क मोड का सपोर्ट आ रहा है.
गौरतलब है कि गूगल ने हाल ही में ऐलान किया है कि अगले एंड्रॉयड वर्जन को सिर्फ Android 10 कहा जाएगा. इस वर्जन से पहले ही Google Pay ऐप में यूजर्स को डार्क मोड मिलना शुरू हो जाएगा. Google Pay ऐप भारत में काफी पॉपुलर है और इसे लोग आम तौर पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए करते हैं.
Android Police की एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pay के वर्जन 2.96.264233179 में डार्क मोड दिया गया है. बताया जा रहा है कि लेटेस्ट वर्जन से अपडेट होने के बाद ये आपके Google Pay में आएगा. खास बात ये है कि जैसे ही फोन की बैटरी लो होगी Google Pay खुद से ही डार्क मोड में चला जाएगा, ताकि बैटरी की बचत की जा सके.
दरअसल ये मोड लोगों को इसलिए पसंद आता है कि रात में इस मोड पर ऐप यूज करने से आंखों पर रौशनी नहीं पड़ती है. इसके साथ ही ये बैटरी बी बचाता है, अगर OLED स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है तो इसके और भी फायदे हैं.
कलर्स से परेशानी नहीं होगी
Google Pay में दिया जाने वाला डार्क मोड पूरी तरह ब्लैक नहीं होगा. यह डीप ग्रे थीम पर आधारित है, लेकिन फिर भी यह डार्क मोड है और आपको कलर्स से परेशानी नहीं होगी.