एक खास फेस पैक अपने चेहरे पर लगाना होगा
बिजी लाइफस्टाइल और खान-पान में लापरवाही का सबसे अधिक प्रभाव हमारी त्वचा पर पड़ता है। इसके साथ ही पल्यूशन और समय की कमी के कारण नींद न पूरी हो पाना भी त्वचा को खराब करने का कारण बन जाता है। ऐसे में यदि चेहरे की ठीक से देखभाल न की जाए तो उम्र से पहले ही चेहरे का ग्लो खत्म हो जाता है साथ ही चेहरे पर झाइयां पड़ने लगती हैं। अगर, आप उम्र से पहले बूढ़ी नजर नहीं दिखना चाहती हैं तो आपको केवल एक काम करना होगा। आपको एक खास फेस पैक अपने चेहरे पर लगाना होगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको सारी सामग्री आपकी रसोई से ही मिल जाएगी। यानि यह फेसपैक काफी सास्ता भी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दालचीनी फेस पैक की। दालचीनी रासोई में इस्तेमाल किए गए मसालों में से एक है। यह सेहत के साथ-साथ सुंदरता को भी बढ़ाता है।
कैसे बनाएं दालचीनी का फेस पैक
यह बेहद आसान और सस्ता है फेस पैक है। इसके लिए आपको दालचीनी चाहिए होगी। दालचीनी का पाउडर घर पर ही तैयार कर लें। इसके बाद इस पाउडर में शहद मिलाएं। इस लेप को पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद जब आपको चेहरा सूख जाए तो ठंडे पानी से इसे साफ कर लें। चेहरे को साफ करने के बाद ही आपको महसूस होगा कि आपके चेहरे पर अनोखा ग्लो आ गया है। यदि आप रोजाना इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएंगी तो आपके चेहरे के दाग-धब्बे और रिंकल्स दोनों ही गायब हो जाएंगे। साथ ही आपका चेहरा चमकदार हो जाएगा।
दालचीनी ऐंटिइंफ्लैमेट्री ओर ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं। इसे खाने और लगाने दोनों के कई फायदे हैं। चलिए हम आपको त्वचा के लिए दालचीनी के लाभ बताते हैं।
मुंहासे हो जाते हैं दूर
अगर आपके चेहरे बहुत दिनों से मुंहासे हैं और वह ठीक नहीं हो रहे तो आपको किसी ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह दालचीनी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इसका फेस पैक बना कर चेहरे पर लगाएंगी तो आपके चेहरे के मुंहासे ठीक हो जाएंगे। दरअसल, ज्यादातर मुंहासों की समस्या औयली स्किन वालों को होती है। अगर आप चेहरे पर रोजाना दीलचीनी का फेस पैक लगाती हैं तो इससे आपके चेहरे पर निकलने वाला ऑयल भी कम हो जाएगा।
ड्राय स्किन वालों के लिए
सामग्री
- 1 चम्मच दालचीनी
- 1 चम्मच समुद्री नमक
- 1 चम्मच शहद
विधि
तीनों सामग्रियों को आपस में मिला लें और फिर चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को आप स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। थोड़ी देर इस पेस्ट को चेहरे पर मलें और फिर चेहरे को साफ पानी से धोलें। यदि आप ऐसा रोज करती हैं तो आपकी त्वचा बेहद सॉफ्ट और स्मूद हो जाएगी।
रिंकल्स मिटाता है
अगर आपके चेहरे पर रिंकल्स हो रहे हैं और आपको एंटीएजिंग क्रीम लगाने से भी कोई फायदा नहीं मिल रहा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि दालचीनी के इस्तेमाल से आपकी यह समस्या बिलकुल दूर हो जाएगी। इसके लिए आप इस तरह से लेप बनाएं।
सामग्री
- 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
- 4-5 बूंदे एसेंशियल ऑयल
- ½ छोटा चम्मच पेट्रोलियम जैली
विधि
तीनों सामग्रियों को आपस में मिला लें। इस लेप को चेहरे पर लगाएं और रात भर चेहरे पर लगा रहने दें। सुबह उठ कर गुन-गुने पानी से इसे वॉश कर लें। ऐसा करने से आपकी रिंकल्स काफी हद तक ठीक हो जाएंगे। ऐसा आप रोज कर सकती हैं।
वैसे त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी दालचीनी बहुत लाभदायक होती है।