महाशिवरात्रि 11 मार्च को मनाई जाएगी। इस दौरान शिव भक्त पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव (shiv) की पूजा करते हैं। इस दिन एक विशेष योग बन रहा है। इस दिन सुबह 09 बजकर 22 मिनट तक महान कल्याणकारी शिवयोग है। इसके बाद सिद्धयोग शुरू होगा जो सभी कार्यों में सिद्धि दिलाने वाला होगा।
शिवयोग (Shiva Yog) की बात करें तो यह ऐसा योग है जिसे शिवजी से आशीर्वाद प्राप्त है। इस योग में किया गया कोई भी कार्य कभी भी बाधित नहीं होगा। कार्य का सुपरिणाम कभी निष्फल नहीं रहेगा। ऐसे में मान्यता है कि इस योग में जो भी शुभ कार्य किया जाता है उसका फल अक्षुण रहता है।
विकास दुबे के सात सहयोगी एसटीएफ के हत्थे, ऑटोमेटिक राइफल समेत असलहों का जखीरा बरामद उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण विधेयक 2021 बहुमत से पारित होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं #UTTARPRADESH : अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या PM KISAN YOJANA में बड़ा बदलाव, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम करोडो की कोठी कब्जाने में पत्रकार और प्राॅपर्टी डीलर गिरफ्तार, डीएसपी के भाई समेत 9 पर मुकदमा दर्ज SUPREME COURT : पत्नी पति की निजी संपत्ति नहीं, साथ रहने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता
महाशिवरात्रि (MahaShivivratri) के दिन शिवलिंग की पूजा की जानी चाहिए। ऐसा करने से जन्मकुंडली के नवग्रह दोष खत्म हो जाते हैं। खासतौर से चंद्र्जनित दोष जैसे मानसिक अशान्ति, मां के सुख और स्वास्थ्य में कमी, मित्रों से संबंध, मकान-वाहन के सुख में विलम्ब, हृदयरोग, नेत्र विकार, चर्म-कुष्ट रोग, नजला-जुकाम, स्वांस रोग, कफ-निमोनिया संबंधी रोगों का निवारण हो जाता है। इस दिन मां पार्वती की भी पूजा की जाती है।
सुहागिन महिलाएं माता को श्रृंगार अर्पित करती हैं। वहीं शिवलिंग की पूजा करते हुए काल हरो हर, कष्ट हरो हर, दुःख हरो,दारिद्र्य हरो, नमामि शंकर भजामि शंकर शंकर शंभो तव शरणं मंत्र का जाप करना चाहिए। शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से व्यक्ति के व्यापार में उन्नति होती है।
#HIGHCOURT : पुलिस को दिया बयान सजा देने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हरियाणा डीजीपी को लेकर बड़ी खबर, केंद्र सरकार के यहां से आयी चिट्ठी GORAKHPUR : पत्नी के चरित्र पर हुआ शक तो बेटी का गला घोंट दिया, पिता बोला… इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन SONBHADRA NEWS : संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस गोरखपुर : जिला ब्लॉक प्रमुख आरक्षण देखें पूरी सूची UTTAR PRADESH NEWS : 10 IAS के तबादले
बात करें सिद्ध योग कि तो इसमें भी कोई कार्य शुरू करके कार्यसिद्धि प्राप्त की जा सकती है। जब यह योग हों तो भक्तों को रुद्राभिषेक, शिव कीर्तन, शिवपुराण का पाठ करना, शिव कथा (shiv katha) सुनना, दान पुण्य करना और ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने चाहिए। इन योगों में इन सभी कार्यों को करना अतिशुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन कुंवारी कन्याएं अगर व्रत करें तो उन्हें मनचाहा वर प्राप्त होता है और विवाहित स्त्रियों का वैधव्य दोष भी खत्म हो जाता है.
हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।