यूपी में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। साइक्लोन ‘मोका’ (Cyclone Mocha) का वेस्ट यूपी में 48 घंटे तक असर रह सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने 27 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट (Thunderstorm alert) जारी किया है। आसमानी बिजली भी गिर सकती है। मंगलवार सुबह गाजियाबाद में धूल भरी हवाएं चली। इससे दिन में अंधेरा जैसा छा गया।
आरटीई में स्कूलों का खेला, कानपुर में 181 स्कूल बंद दिखाए जा रहे
डीसीपी क्राइम का अतिरिक्त प्रभार डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी को सौंपा
सरकारी स्कूल में 13 बच्चियों के साथ यौन शोषण
मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद के साथ ही बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, मिर्जापुर और सोनभद्र में आंधी के साथ तेज बारिश के आसार हैं। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में तेज धूप के साथ आसमान साफ रहेगा। तापमान में 2-3 °C की कमी आ सकती है।
इन जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट
बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा और औरैया।
गाजियाबाद-नोएडा में मौसम
दिल्ली-NCR के शहरों में आज सुबह से आसमान में धूल का गुबार छाया हुआ है। इस वजह से हवा में मिट्टी के कण बढ़ गए हैं। लोगों को इससे खासी दिक्कतें हो रही हैं।
IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 17 मई से शुरू होगा। इसके प्रभाव से 18 मई को बारिश की संभावना है। उच्च नमी और गर्मी जैसी स्थानीय परिस्थितियों के कारण आज भी कुछ इलाकों में बारिश की 50 फीसदी संभावना है।
यूपी में मथुरा रहा सबसे गर्म
यूपी में बीते 24 घंटे की बात करें, तो मथुरा-वृंदावन में अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर गया। वहीं चित्रकूट की रात सबसे गर्म रही। यहां का न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आगरा, इटावा, झांसी और कानपुर में भी तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
पीएम NARENDRA MODI जून में करेंगे तीन रैलियां
कलेक्टरगंज के दो व्यापारियों के दुकान, घर में इनकम टैक्स रेड
कानपुर में लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या