#KANPUR : कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गुजरने वाली श्रमशक्ति, शताब्दी समेत पांच जोड़ी ट्रेनों के समय में 25 नवंबर से बदलाव होगा। इन ट्रेनों के समय में पांच से 10 मिनट तक का अंतर किया गया है।
यह भी खबरें पढें :
- #KANPUR : शराब की चैकिंग को पहुंची फोर्स, लोगों ने समझा कटेगा मास्क का चालान
- मास्क ही नहीं इन गलतियों पर भी कटेगा 2000 रुपये का चालान
- चाचा ताऊ, मामा-बुआ और मौसी के बच्चों के बीच शादी पर #HIGHCOURT का अहम फैसला
- घर की इन जगहों पर बनाएं #SWASTIK, मिलेंगे फायदे!
- कब है #MARGASHIRSHAPURNIMA, जानें व्रत…
ये होगा समय
कानपुर से दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस (02451) 25 नवंबर से देर रात पौने 12 बजे के बजाय रात 11:55 बजे छूटेगी। वापसी में यह ट्रेन (02452) सेंट्रल पर सुबह साढ़े छह के बजाय अब सुबह छह बजे आएगी।
कानपुर सेंट्रल से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी ट्रेन (02033) छूटेगी तो पहले के ही समय सुबह छह बजे लेकिन वापसी में यह ट्रेन (02034) सेंट्रल पर पांच मिनट की देरी से रात 8:50 बजे आएगी।
प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस (04131) कानपुर सेंट्रल पर शाम 6:12 बजे आएगी और 6:17 बजे छूटेगी। वापसी में यह ट्रेन (04132) कानपुर सेंट्रल सुबह 10:15 बजे आएगी और 10:20 बजे छूटेगी।
दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस (02417) अब कानपुर सेंट्रल पर रात 12:25 बजे आएगी और 12:30 बजे छूटेगी। वापसी में यह ट्रेन (02418) सुबह 3:50 बजे आएगी और 3:55 बजे प्रयागराज के लिए छूटेगी।
दिल्ली जाने वाली प्रयागराज हमसफर एक्प्रेस (02275) कानपुर सेंट्रल पर रात 12:35 बजे आएगी और 12:40 बजे छूटेगी। वापसी में ट्रेन (02276) कानपुर सेंट्रल पर सुबह 3:20 बजे आएगी और सुबह 3:25 बजे छूटेगी।
यह भी खबरें पढें :
- अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के फर्जी हस्ताक्षर मामले में वकील की जमानत अर्जी खारिज
- #CMYOGI : सीयूजी नंबर की हर कॉल खुद रिसीव करें डीएम और एसएसपी
- #CORONA पर सरकार का बड़ा फैसला