Tirupati Laddu Case: लड्डू के घी में चर्बी की मिलावट को लेकर साउथ के दो बड़े एक्टर्स पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और प्रकाश राज (Prakash Raj) में भी जुबानी जंग शुरू हो गई है. Tirupati Laddu Case
दरअसल, तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले में 11 दिवसीय ‘प्रायश्चित’ कर रहे उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण पर दिग्गज कलाकार प्रकाश राज ने टिप्पणी की।
Andhra Pradesh डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने ऐसा क्यों बोला?
प्रकाश राज ने क्या कहा था?
एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं. प्लीज जांच कीजिए, दोषियों को ढूंढिए और कड़ी कार्रवाई कीजिए। आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं और इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा क्यों बनाना चाहते हैं? देश में पहले ही बहुत सामुदायिक तनाव है (केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की कृपा से)।’
ऑफिस से गायब हो गई Olympiad में जीती ‘गैप्रिंडाशविली ट्रॉफी’
भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के ठुमका लगाते ही मचा बवाल
पवन कल्याण ने दिया जवाब
प्रकाश राज के इस बयान का पवन कल्याण ने जवाब दिया। उन्होंने कहा,”मुझे इन मामलों में क्यों नहीं बोलना चाहिए? मैं आपका सम्मान करता हूं प्रकाश राज, और जब बात सेकुलरिज्म की आती है, तो ये म्यूचुअल होना चाहिए. मुझे नहीं समझ आता कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं? क्या मैं सनातन धर्म पर अटैक के बारे में नहीं बोल सकता? प्रकाश को ये सबक सीख लेना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री या किसी को भी इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए, मैं सनातन धर्म को लेकर बहुत सीरियस हूं।’
BJP leader Dr. Subramaniam Swamy
INDIA vs BANGLADESH 2nd test Match
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा,”मेरे लिए सनातन धर्म सबसे महत्वपूर्ण है और इस मामले में हर हिंदू को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अपनी बात खत्म करते हुए पवन ने कहा, ‘अगर किसी दूसरे धर्म में ऐसा होता तो बहुत बड़ा आंदोलन हो जाता।’
पवन कल्याण ने कहा, “शायद पूरे भारत में मंदिरों से संबंधित सभी मुद्दों को देखने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘सनातन धर्म रक्षण बोर्ड’ का गठन करने का समय आ गया है।”