-
TIPS
- कड़ाही या पैन में में पड़े काले दाग या फिर दूध से जला बर्तन को चमकाना हो तो उस पर टूथपेस्ट लगाकर 5 मिनट तक छोड़ दें. फिर स्क्रबर से रगड़ कर साफ कर दें. बर्तन की चमक वापस आ जाएगी.
- चटनी या कोई ऐसी चीज मिक्सर में पीसने पर जार गंदा हो जाए और हाथ से साफ न हो तो जार में गुनगुना पानी और हैंडवॉश लिक्विड की कुछ बूंदे डालकर चला दें. फिर साफ पानी से धो लें.
- गर्म तवा या फिर आग से जलन को खत्म करना चाहते हैं उसपर थोड़ा-सा पेस्ट लगा दें.
- कपड़े पर लिपस्टिक या स्याही के दाग लगने पर उस जगह पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाकर 8-10 मिनट रखें और धो लें. आप पाएंगे दाग पूरी तरह से साफ हो गया है.
- टूथपेस्ट से ज्वेलरी या फिर चांदी के बर्तन भी साफ कर सकते हैं.
- अगर कांच की टेबल पर चाय के कप रखने से निशान बन जाएं, तो मिटाने के लिए टूथपेस्ट लगाकर साफ कर लें.
- थोड़ा-सा पेस्ट के साथ नींबू का रस मिला लें. इसे चेहरे पर लगाने ले झुर्रियां, काले धब्बे, झुलसी हुई त्वचा मिट सकती है.
- बच्चों की दूध की बॉटल को करने के लिए थोड़ा-सा टूथपेस्ट घुला हुआ पानी डालकर अच्छी तरह खंगाल लें. इससे दूध की महक चली जाएगी.
- घर में छोटे बच्चे अक्सर दीवारों पर पेंसिल या पेन से कलाकारी कर देते हैं. पेन, पेंसिल के दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके अलावा आइना साफ करने के लिए आप टूथ पेस्ट का सहारा ले सकते हैं.
- नाखून अगर पीले पड़ गए हों तो उन्हें थिनर से साफ करने बाद उन पर टूथपेस्ट लगाकर 5 मिनट धो लें. नाखून चमक जाएंगे.
Loading...