RAHUL PANDEY
Chandigarh: सभी प्रमुख हिल स्टेशन का ट्रांजिट प्वाइंट है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, लेह लद्दाख और उत्तराखंड के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस के लिए टूरिस्ट चंडीगढ़ से ही होकर निकलते हैं। लेकिन इस दौरान वह चंडीगढ़ (Chandigarh) में रुकते नहीं हैं। सीधे ही आना-जाना करते हैं जबकि चंडीगढ़ मॉर्डन आर्किटेक्टचर और ग्रीनरी के लिए अलग पहचान रखने वाला शहर है। अब शहर की ऐसी ही खूबसूरती से टूरिस्ट रू-ब-रू हों, इसके लिए आकर्षक टूर पैकेज तैयार होंगे। यह टूर पैकेज ऐसे होंगे जिसमें देश ही नहीं विदेश से भी टूरिस्ट चंडीगढ़ आए। टूर पैकेज में ट्रैवल से लेकर रहना-खाना और साइट सीन सब शामिल होगा। विदेशी टूरिस्ट के लिए गाइड तक उपलब्ध कराया जाएगा।
अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में AAP निकालेगी तिरंगा यात्रा #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम #KANPURCRIME : युवक ने पुजारी की गला रेतकर की हत्या #UTTARPRADESH : 11 आईपीएस अफसरों के तबादले
सिटको का आईआरसीटीसी के साथ करार
चंडीगढ़ और इसके आस-पास टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अब चंडीगढ़ (Chandigarh) इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन (सिटको) और इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) संयुक्त रूप से टूर पैकेज तैयार करेंगे। इसके लिए दोनों के बीच एमओयू साइन हुआ है। यह एमओयू कस्टोमाइज ट्रैवल पैकेजेज तैयार करने और एक साथ काम करने के लिए किया गया है।
ऐसे बढ़ेंगे आगे
सिटको स्थानीय टूरिस्ट स्पोट को हाईलाइट करेगी जबकि आईआरसीटीसी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक टूरिस्ट्स को ट्रैवल पैकेज के जरिए चंडीगढ़ (Chandigarh) लाएगी। दोनों आपसी सहयोग से आगे बढ़ेंगे और इसका विस्तृत प्लान तैयार करेंगे। आपसी सहयोग में आईआरसीटीसी ट्रांसपोर्ट सेग्मेंट पर काम करते हुए ज्वाइंट रेल टूरिज्म प्रोडक्ट तैयार करेगी। जबकि लैंड पैकेज सुपोर्ट जिसमें रहना, खाना-पीना, और सिटी में ट्रांसपोर्ट सुविधा सिटको उपलब्ध कराएगी।
#KANPUR : रामा डेंटल कॉलेज में जबरन इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत आप का आरोप : ‘सदन में झूठ बोल रहे मुख्यमंत्री, योगी राज में सिर्फ आंकड़ों में मिला रोजगार’ #BHADRAPADAMONTH: न करें ये कार्य, स्वास्थ्य की दृष्टि से हैं नुकसानदायक JANMASHTAMI पर करें इन मंत्रों का जाप, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं
मैनेजिंग डायरेक्टर ने यह कहा
सिटको की मैनेजिंग डायरेक्टर जसविंदर कौर सिद्धू ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देना इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य है। इसमें दोनों एक दूसरे के वेब पोर्टल पर टूरिज्म संबंधी डाटा साझा करेंगे। आईआरसीटीसी पैसेंजर्स के लिए सिटको आकर्षक पैकेज तैयार करेगी। यह टूर आईआरसीटीसी की वेबसाइट ऑनलाइन पोर्टल पर हाइलाइट किए जाएंगे। इस पैकेज में अतिरिक्त फीचर के तौर पर हॉप ऑन हॉप ऑफ डबल डेकर बस से सिटी साइट सीन, सुखना लेक पर क्रूज पैकेज भी शामिल रहेंगे।