कोपरगंज स्थिति रेडिमेड गारमेंट्स बाजार में भीषण अग्निकांड से प्रभावित व पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर राहत कमेटी के पदाधिकारी पीड़ित व्यापारियों ने जिलाधिकारी (DM) के साथ बैठक व वार्ता की। व्यापारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
प्री मैच्योर नवजात को पीडीए स्टेंटिंग के माध्यम से मिला नया जीवन
बिग बॉस हाउस की पहली झलक आई सामने
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि इस भीषण अग्निकांड के दौरान बंद किए गए, अर्जन कॉम्प्लेक्स को एचबीटीयू द्वारा की गई। जांच के उपरांत इस टावर की रिपेयरिंग करके खोलने की अनुमति दी जाए। जिससे इस टावर के व्यापारियों का व्यापार शुरू हो सके। इस भीषण अग्निकांड से प्रभावित व क्षतिग्रस्त टावरों का पुनः निर्माण करवाने में सारी सरकारी प्रक्रियाएं एक सरकारी विंडो सिस्टम बनाकर करवाया जाए। जिससे इस बाजार के टावरों के व्यापार को जल्द से जल्द पुनः शुरू किया जा सके। क्षतिग्रस्त टावरों के पुनः निर्माण कराने में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा शीघ्र स्वीकृत किया जाए। कुछ स्कूल फीस माफ नही कर रहे है और कुछ इंशोरेंस कंपनियां क्लेम नहीं दे रही है।
जिलाधिकारी (DM) ने बैठक व वार्ता में सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कोपरगंज भीषण अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों की बनी राहत कमेटी में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह और यूपी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा व संरक्षक बीपी रस्तोगी के नेतृत्व में पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लेकर राहत कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी और पीड़ित व्यापारियों ने जिलाधिकारी के साथ बैठक व वार्ता की।
खूब कर रहे हैं ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल, तो
DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI BAGESHWAR DHAM NEWS
29 जिलों में हीटवेव-आंधी का अलर्ट
नीट यूजी का रिजल्ट जारी, जानें कहां और कैसे कर पाएंगे चेक
‘बिपरजॉय’ से देर से बरसेंगे बदरा, झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी
जिला प्रशासन ने बनाई थी एक कमेटी
प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने जिलाधिकारी से कहा कि इस भीषण अग्निकांड के नुकसान से प्रभावित व्यापारियों का पूरा आकलन करके जीएसटी विभाग में दर्ज स्टॉक के आधार पर पूर्णतया आर्थिक क्षतिपूर्ति व मुआवजा देने की मांग लगातार हो रही है।
इस मामले में जिला प्रशासन की एक कमेटी भी बनी थी। उसकी रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पा रही है। इस मामले में पीड़ित व्यापारियों को जल्द मुआवजा दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस भीषण अग्निकांड से क्षतिग्रस्त टावरों को गिराने व पुनः निर्माण करवाने की अनुमति सरल प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाए। जिससे पीड़ित व्यापारियों का पुनर्वास जल्द हो सके। पीड़ित व्यापारियों में सभी टावरों से भूपिंदर सिंह राजा,दिलीप दुसूजा,जवाहरलाल नारवानी , मो इस्लाम,मनीष वंसदानी ,नंदलाल खत्री,अनिल चुग,नितिन टेकवानी ,धर्मेश राजपाल,राकेश कुमार, सत्यनारायण खन्ना,देवा ओमर, मो इरफान ,कमल अरोड़ा,प्रकाश गुप्ता आदि थे।
FORMER TWITTER CEO JACK DORSEY ने भारत सरकार पर लगाए आरोप
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम
कानपुर DM विशाख जी को KDA का अतिरिक्त प्रभार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिपोर्टर को धमकाते वीडियो वायरल