RAHUL PANDEY
Transfer in Medical Department : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ताबदलों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है. पिछले कई दिनों से अधकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला चल रहा है. अब शासन ने चिकित्सा विभाग में तबादलों झड़ी लगा दी है है. बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य विभाग में तबादले किए गए हैं. डॉ आलोक रंजन सीएमओ कानपुर (Kanpur) नगर बने हैं. (Transfer in Medical Department)
SC ORDER – NUPUR SHOULD APOLOGIZE ON TV : सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में क्या हुआ..
बाबा की ‘बिरयानी’ पर फिदा रहे अफसरों ने तीन साल पहले दी थी क्लीनचिट
इस ट्रांसफर में डॉ.मंजीत सिंह सीएमओ हाथरस बने हैं, डॉ.आभा मिश्रा सीएमओ ललितपुर बनीं, डॉ. तरन्नुम रजा सीएमओ संभल बनीं, डॉ.अवनींद्र कुमार सीएमओ फर्रुखाबाद बने, डॉ.राधेश्याम केसरी संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य अयोध्या, डॉ.रश्मि वर्मा सीएमओ गोंडा बनीं,डॉ.अनिल कुमार संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सहारनपुर, डॉ.सुधाकर पांडेय सीएमओ झांसी बने, डॉ. अरविंद कुमार, श्रीवास्तव जेडी स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ.गिरेंद्र मोहन शुक्ला सीएमओ प्रतापगढ़ बने, डॉ. शैलेंद्र भटनागर राज्य क्षय अधिकारी लखनऊ, डॉ.अरूणेंद्र कुमार सीएमओ लखीमपुर खीरी बने, डॉ.अर्जुन प्रसाद भार्गव संयुक्त निदेशक चिकित्सा आजमगढ़, डॉ.शारदा प्रसाद तिवारी सीएमओ श्रावस्ती बनाए गए हैं.
कहीं आपके पास भी बिजली कनेक्शन काटने को लेकर कोई मैसेज तो नहीं आया है…?
हथियारों से कन्हैया पर 26 वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जानिए कितनी क्रूरता से कत्ल
वहीं डॉ.राजीव सिंघल सीएमओ अमरोहा बने, डॉ.राजेंद्र प्रसाद सीएमओ मिर्जापुर बने, डॉ आलोक रंजन सीएमओ कानपुर नगर बने, डॉ.सुनील कुमार सीएमओ हापुड़ बने, डॉ विमल कुमार बैसवार सीएमओ देवरिया बने, डॉ चंद्रशेखर संयुक्त निदेशक चिकित्सा आगरा बने, डॉ हरिदास अग्रवाल सीएमओ बस्ती बने, डॉ अवध किशोर प्रसाद सीएमओ कासगंज बने, डॉ सीमी मेहरा संयुक्त निदेशक चिकित्सा अलीगढ़, डॉ विमलेंदु शेखर सीएमओ अमेठी बने, डॉ कमलचंद्र राय संयुक्त निदेशक चिकित्सा झांसी बनेडॉ.सुष्पेंद्र कुमार सीएमओ कौशांबी बने.
नूपुर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- इस बात के लिए देश से माफी मांगें
सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई के खिलाफ तीन तलाक की एफआईआर दर्ज
डॉ ओम प्रकाश तिवारी संयुक्त निदेशक चिकित्सा आजमगढ़ बने, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव सीएमओ हरदोई बने, डॉ राजेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक चिकित्सा मेरठ बने, डॉ सुनील भारतीय सीएमओ फतेहपुर बने, डॉ नीरज कुमार पांडेय संयुक्त निदेशक चिकित्सा बस्ती बने, डॉ जयंत कुमार सीएमओ बलिया बने, डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक चिकित्सा अयोध्या, डॉ नीना वर्मा सीएमओ महराजगंज बनीं, डॉ अनिरूद्ध कुमार सिंह सीएमओ संतकबीरनगर, डॉ विनोद कुमार अग्रवाल सीएमओ सिद्धार्थनगर बने, डॉ धनेष कुमार गर्ग सीएमओ महोबा बनाए गए.
UP IAS TRANSFER : 11 आईएएस अफसरों के तबादले
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर