Transfer of 10 IPS in UP : YOGI सरकार ने शनिवार को 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। एटा, शामली, बिजनौर, जालौन, हरदोई और गाजीपुर के कप्तान बदल दिए गए हैं।
यूपी में टीचरों की ऑनलाइन अटेंडेंस में छूट
सरकार ने एटा, गाजीपुर और हरदोई के एसपी को जिले की कप्तानी से हटा दिया है. एटा के एसपी राजेश कुमार सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है. जबकि उनकी जगह वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी श्याम नारायण सिंह को एटा का एसपी बनाया गया है. डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट राम सेवक गौतम को एसपी शामली बनाया गया
इसी तरह गाजीपुर के एसपी ओम वीर सिंह को भी हटाकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है, जबकि उनके स्थान पर जालौन एसपी इराज राजा को गाजीपुर का नया एसपी बनाया गया है. हरदोई के एसपी केशव चंद गोस्वामी को हटाते हुए एसपी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है. वहीं उनके स्थान पर बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन को हरदोई की कमान दी गई है.
एसपी ट्रेनिंग एंव सिक्यूरिटी गौरव बंशवाल को डीसीपी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है. एसपी शामली अभिषेक को एसपी बिजनौर, डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट राम सेवक गौतम को एसपी शामली और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी दुर्गेश कुमार को जालौन एसपी बनाया गया है.
HIMACHAL BY ELECTION RESULT 2024 LIVE
ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के माता पिता समेत 7 पर FIR